breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

बॉलीवुड को एक और झटका, मशहूर गीतकार अनवर सागर का निधन

खिलाडी, 'याराना', 'सलामी', 'आ गले लग जा' जैसी कई अनगिनत फिल्मों के गीतकार, नदीम श्रवण, जतिन ललित, अन्नू मालिक जैसे कई नामी संगीतकारों के साथ किया है काम l

famous-lyricist anwar-sagar-dies-at-age-of-70

मुंबई (समयधारा) : देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है l

कातिल कोरोना मायानगरी मुंबई में अपना सबसे ज्यादा तांडव दिखा रहा हैl 

इसी कोरोना काल में बॉलीवुड को एक के बाद एक कई झटके भी लग रहे है l 

एक्टर इरफ़ान खान, ऋषि कपूर, संगीतकार साजिद खान की आकस्मिक मौत के बाद

अब मशहूर गीतकार अनवर सागर का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इसके पहले दिग्गज गीतकार योगेश गौड़ का भी निधन हो गया था l 

मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में बुधवार को अनवर सागर ने अंतिम सांस ली।

फिलहाल उनके निधन की वजह का पता नहीं चल सका है।  

गौरतलब है कि  80 और 90 के दशक में सागर के लिखे कई गाने खूब पॉप्‍युलर हुए जो आज तक याद किए जाते हैं।

इनमें अक्षय कुमार और आयशा जुल्का स्टारर फिल्म खिलाड़ी का गाना ‘वादा रहा सनम, होंगे जुदा ना हम’ भी शामिल है।

अनवरसागर ने ‘याराना’, ‘सलामी’, ‘आ गले लग जा’ और ‘विजयपथ’ जैसी कई फिल्मों में गाने लिखे।

उन्‍होंने नदीम-श्रवण, राजेश रोशन, जतिन-ललित और अनु मलिक जैसे मशहूर म्‍यूजिक कंपोजर्स के साथ काम किया। 

बॉलीवुड में उन्होंने कई हिट फिल्मों के गिर लिखे है l famous-lyricist anwar-sagar-dies-at-age-of-70

 ‘अनुभवी गीतकार और आईपीआरएस के मेंबर रहे अनवर सागर जी का आज निधन हो गया।

वह वादा रहा सनम जैसे गीत लिखने के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने विजय पथ और याराना जैसी नामी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे।

इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

उनकी आत्मा को शांति मिले।’ यह ट्वीट इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी लिमिटेड ने उनके लिए किया l 

अभी कुछ दिन पहले ही मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद खान वाजिद खान में से वाजिद खान की 42 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया था l

वह कोरोना संक्रमित थे l वही इरफ़ान खान – ऋषि कपूर आदि बड़े अभिनेता के खोने से बॉलीवुड को बड़ा नुकसान भी हुआ है l 

famous-lyricist anwar-sagar-dies-at-age-of-70

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button