breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

J&K : कर्नल, मेजर सहित 5 लोग शहीद, 2 आतंकी ढेर

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा जवानों की वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा

five-security-person-martyred including-a-colonel-and-a-major 2-terrorists-shot-down
जम्मू कश्मीर : आज देश एक बार फिर दुखद घटना का साक्षी हुआ l यह घटना कश्मीर की है l
उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा (Handwara) में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में एक कर्नल (colonel) और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
इस एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद नॉर्थ कश्मीर के एक घर में सुरक्षाबलों ने हमला बोला था।
आतंकियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हीं को बचाने सेना और पुलिस की टीम गई थी। इन लोगों को सुरक्षाबलों ने छुड़वा लिया।
यह एनकाउंटर हंदवाडा के चांजीमुल्ला (Chanjmulla)  इलाके में आता है, जो कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है।

J&K : कर्नल, मेजर सहित 5 लोग शहीद, 2 आतंकी ढेर
J&K : कर्नल, मेजर सहित 5 लोग शहीद, 2 आतंकी ढेर
इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुःख जताया l उन्होंने कहा
हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने राष्ट्र के लिए अत्यंत समर्पण के साथ काम किया और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना। 
five-security-person-martyred including-a-colonel-and-a-major 2-terrorists-shot-down


यहाँ यह बता दे शहीद होने वालों में सेना के 21 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के कमांडिग ऑफिसर  कर्नल आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) के अलावा,
मेजर अनुज, सब इंस्पेक्टर शकील काजी (Shakeel Qazi) एक लांस नायक (Lance Naik) और एक राइफलमैन शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि उनके शव एनकाउंटर स्थल से बरामद कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बचा लिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा जवानों की वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा जवानों की वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा
यह एनकाउंटर शनिवार दोपहर 3 बजे शुरू हुआ था। वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर घहरा दुःख जताया l
five-security-person-martyred including-a-colonel-and-a-major 2-terrorists-shot-down
उन्होंने कहा मैं सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो कार्रवाई में शहीद हो गए। मेरा दिल उन परिवारों के लिए जाता है जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया। भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।


21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा को पिछले ही साल दूसरी बार सेना मेडल मिला था।

सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो कार्रवाई में शहीद हो गए
सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो कार्रवाई में शहीद हो गए
इसके पहले भी वो कई बार आतंकियों के सफाया अभियान का हिस्सा रह चुके थे।
एक घंटे के लिए गोलीबार बंद होने के बाद फंसे हुए लोगों को निकालने के लिये कमींडिंग ऑफिसर और 4 अन्य लोगों के साथ घर में घुसे थे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए जवानों को सैल्यूफट किया है।
जनरल रावत ने कहा कि हंदवाड़ा में हुए ऑपरेशंस सुरक्षा बलों की लोगों की जिंदगियां बचाने की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं।
जनरल रावत ने कहा, आर्म्डल फोर्सेज उनकी बहादुरी पर गर्व करती हैं, उन्हों ने सफलतापूर्वक आतंकियों का सफाया किया।
five-security-person-martyred including-a-colonel-and-a-major 2-terrorists-shot-down
हम उन वीर जवानों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
यहाँ यह भी बता दें कि इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में 62 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
लॉकडाउन के दौरान आतंकियों की ओर से सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं।

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button