![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
five-security-person-martyred including-a-colonel-and-a-major 2-terrorists-shot-down
जम्मू कश्मीर : आज देश एक बार फिर दुखद घटना का साक्षी हुआ l यह घटना कश्मीर की है l
उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा (Handwara) में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में एक कर्नल (colonel) और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
इस एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद नॉर्थ कश्मीर के एक घर में सुरक्षाबलों ने हमला बोला था।
आतंकियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हीं को बचाने सेना और पुलिस की टीम गई थी। इन लोगों को सुरक्षाबलों ने छुड़वा लिया।
यह एनकाउंटर हंदवाडा के चांजीमुल्ला (Chanjmulla) इलाके में आता है, जो कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है।
![J&K : कर्नल, मेजर सहित 5 लोग शहीद, 2 आतंकी ढेर](/wp-content/uploads/2019/02/Heavy-firing-between-Indian-and-Pakistani-forces-on-LoC-300x197.jpg)
इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुःख जताया l उन्होंने कहा
हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने राष्ट्र के लिए अत्यंत समर्पण के साथ काम किया और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।
five-security-person-martyred including-a-colonel-and-a-major 2-terrorists-shot-down
Tributes to our courageous soldiers and security personnel martyred in Handwara. Their valour and sacrifice will never be forgotten. They served the nation with utmost dedication and worked tirelessly to protect our citizens. Condolences to their families and friends.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2020
यहाँ यह बता दे शहीद होने वालों में सेना के 21 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के कमांडिग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) के अलावा,
मेजर अनुज, सब इंस्पेक्टर शकील काजी (Shakeel Qazi) एक लांस नायक (Lance Naik) और एक राइफलमैन शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि उनके शव एनकाउंटर स्थल से बरामद कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बचा लिया गया है।
![प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा जवानों की वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा](/wp-content/uploads/2020/04/pm-modi-address-the-nation-300x197.jpg)
यह एनकाउंटर शनिवार दोपहर 3 बजे शुरू हुआ था। वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर घहरा दुःख जताया l
five-security-person-martyred including-a-colonel-and-a-major 2-terrorists-shot-down
उन्होंने कहा मैं सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो कार्रवाई में शहीद हो गए। मेरा दिल उन परिवारों के लिए जाता है जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया। भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
I offer my tributes to the soldiers and security personnel who fell in action. My heart goes out to the families who lost their loved ones today. India stands shoulder to shoulder with the families of these brave martyrs.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 3, 2020
21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा को पिछले ही साल दूसरी बार सेना मेडल मिला था।
![सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो कार्रवाई में शहीद हो गए](/wp-content/uploads/2019/02/Home-Minister-Rajnath-Singh-300x197.jpg)
इसके पहले भी वो कई बार आतंकियों के सफाया अभियान का हिस्सा रह चुके थे।
एक घंटे के लिए गोलीबार बंद होने के बाद फंसे हुए लोगों को निकालने के लिये कमींडिंग ऑफिसर और 4 अन्य लोगों के साथ घर में घुसे थे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए जवानों को सैल्यूफट किया है।
जनरल रावत ने कहा कि हंदवाड़ा में हुए ऑपरेशंस सुरक्षा बलों की लोगों की जिंदगियां बचाने की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं।
जनरल रावत ने कहा, आर्म्डल फोर्सेज उनकी बहादुरी पर गर्व करती हैं, उन्हों ने सफलतापूर्वक आतंकियों का सफाया किया।
five-security-person-martyred including-a-colonel-and-a-major 2-terrorists-shot-down
हम उन वीर जवानों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
यहाँ यह भी बता दें कि इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में 62 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
लॉकडाउन के दौरान आतंकियों की ओर से सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं।