breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

आधे भारत में बाढ़-बारिश का कहर, गुजरात-महाराष्ट्र-बिहार सहित कई राज्यों में भारी तबाही

गंगा, सतलुज, रवि, ब्यास, घघ्घर, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, रामगंगा, शारदा, सरजू और घाघरा नदियों का स्तर और बढ़ सकता है

flash-flood-in-northern-india cloudbursts-in-northern-states weather-news

नई दिल्ली (समयधारा) : यह साल विश्व के साथ-साथ भारत पर भी कहर बनकर टूट रहा है l 

कोरोना का कहर जारी है l इस बीच आसमानी आफत ने आधे से ज्यादा भारत में तबाही का तांडव मचा रखा है l 

महाराष्ट्र- गुजरात- उत्तराखंड-बिहार-उत्तर प्रदेश-मध्यप्रदेश-असम सहित कई पहाड़ी राज्यों में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है l 

पहाड़ों पर भुख्खलन तो मैदानी इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है l 

महाराष्ट्र : 

महाराष्ट्र में इस मॉनसून, जून से अब तक सामान्य औसत से लगभग 16 प्रतिशत अधिक बारिश (16% above normal rain)हुई है l 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. राज्य में एक जून से 17 अगस्त तक 826.7 मि.मी. बारिश हुई l

पिछले मॉनसून में इस अवधि के दौरान 713.7 मि.मी. बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा,

flash-flood-in-northern-india cloudbursts-in-northern-states weather-news

”इस बार 16 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. मौसम विभाग के पैमाने के अनुसार इसे सामान्य बारिश कहा जा सकता है.”

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जगह   बाढ़ जैसे हालात है l 

राज्य के 36 में से छह जिलों में एक जून के बाद बड़े पैमाने पर अधिक वर्षा हुई है जबकि यवतमाल, गोंदिया और अकोला में अल्प वर्षा हुई l

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है l 

गुजरात :

राज्य के कई इलाकों में बारिश का कहर जारी है l अहमदाबाद-जूनागढ़-बड़ोदा आदि जगहों पर बारिश और बाढ़ ने हंगामा बरपा रखा है l 

flash-flood-in-northern-india cloudbursts-in-northern-states weather-news

बिहार : 

बात करें बिहार की तो बिहार में भी बाढ़ ने लोगों की मुश्किलों को बढाने का काम किया है l राजधानी पटना में हालात काफी मुश्किल भरे है l 

उत्तर भारत : 

केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) ने सोमवार को देश के कई राज्यों के लिए बाढ़ को लेकर एडवाइज़री जारी की हैl

आयोग की ओर कुछ उत्तर भारत के कुछ पहाड़ी जिलों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की गई है l 

यह एडवाइजरी देश के कुछ हिस्सों में हो रही लगातार बारिश और कई नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जारी की गई है l 

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए जारी की गई एडवाइज़री में कहा गया है कि, 

यहां तेज से भारी बारिश के चलते गंगा, सतलुज, रवि, ब्यास, घघ्घर, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, रामगंगा, शारदा, सरजू और घाघरा नदियों का स्तर और बढ़ सकता है l 

वहीं, इसमें फ्लैश फ्लड और बादल फटने की घटनाओं की आशंका भी जताई गई है l 

एडवाइजरी के मुताबिक, ‘इन राज्यों के कुछ पहाड़ी जिलों में अचानक बाढ़ आने या फिर बादल घटने जैसी घटनाओं की आशंका है l 

भूस्खलन और इसके चलते नदियों के बहाव में रुकावट आने जैसी घटनाएं हो सकती हैं, इस मद्देनजर बचाव के कदम उठाने की सलाह है l 

flash-flood-in-northern-india cloudbursts-in-northern-states weather-news

ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए भारी से बहुत बारिश का अनुमान है l 

वहीं विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश देखी जा सकती है. यहां अत्यधिक तेज बारिश के चलते l 

इन राज्यों से गुजरने वाली गोदावरी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया हैl 

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में इंद्रावती नदी और ओडिशा में सबरी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ने की आशंका हैl 

महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में निचली मही, निचली नर्मदा, निचली तापी और दमनगंगा के जलस्तर को लेकर चेतावनी है l 

इन राज्यों में अगले चार-पांच दिनों में तेज बारिश का अनुमान है l 

(इनपुट एजेंसी से भी)

flash-flood-in-northern-india cloudbursts-in-northern-states weather-news

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button