![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
fm-nirmala-sitharaman-on-onion-price-hike-i-dont-eat-much-onion
नई दिल्ली, (समयधारा) : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक बयान दिया l
जब उनसे प्याज की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था मैं इतना प्याज नहीं खाती l
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वो प्याज-लहसुन नहीं खाती हैं। वो इस तरह के परिवार से आती हैं,
जहां ज्यादा प्याज-लहुसन का मतलब नहीं है। उनके इस बयान पर सदन में काफी ठहाके लगे।
संसद में इस पर जोरदार बहस चल रही है l वही देश भर में प्याज की कीमतों को लेकर माला से लेकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहे है l
गौरतलब है कि NCP से महाराष्ट्र के बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने के एक प्रश्न का पूछा था l
जिसका जवाब देने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खड़ी हुईं। तभी उनसे कुछ सदस्यों ने पूछा कि क्या आप प्याज खाती हैं?
इस उन्होंने कहा कि मैं इतना लहसुन प्याज नहीं खाती हूं। मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जहां प्याज से मतलब नहीं रखते।
सांसद सुप्रिया सुले प्याज और किसानों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से प्याज को लेकर एक सवाल करना चाहती हूं।
सरकार मिस्र से प्याज मंगवा रही है। जो कि सराहनीय कार्य है। लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि आखिर प्याज का प्रोडक्शन क्यों गिरा?
fm-nirmala-sitharaman-on-onion-price-hike-i-dont-eat-much-onion
छोटे किसान प्याज का उत्पादन करते हैं। उन्हें बचाने की जरूरत है। इसपर सरकार की और से निर्मला सीतारमण ने यह जवाब दिया l
वित्त मंत्री ने प्याज खाने का जवाब देने के बाद किसानों के लिए सरकार की नीतियों को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों पर लगाम कसने के लिए 57 हजार मीट्रिक टन का बफर स्टाक बनाया गया है।
साथ ही मिस्र और तुर्की से प्याज आयात किया जा रहा है। तुर्की से प्याज की पहली खेप 15 जनवरी तक मिल जाएगी।
तुर्की (Turkey) से 4,000 टन प्याज आयात काए का ऑर्डर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मिस्र से 6,090 टन और तुर्की से 11,000 टन प्याज आयात किया जाएगा।
उनके इस बयान पर कांग्रेस की और से चिदंबरम ने कहा क्या वे एवोकैडो (Avocado) खाती हैं l
fm-nirmala-sitharaman-on-onion-price-hike-i-dont-eat-much-onion