FM-sitharaman press-conference live-updates-hindi coronavirus-20-lakh-crores-economic-package
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में लॉकडाउन जारी है l आज लॉकडाउन 3.0 का आज अंतिम दिन है l
20 लाख करोड़ के इकोनॉमिक राहत पैकेज के एलान का आज आखरी दिन है l
वित्त मंत्री पिछले 4 दिनों से 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ब्यौरा दे रही है l आज सुबह 11.00 बजे से वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है l
चलिए आज के राहत पैकेज की प्रमुख बातें आपको बताते है l
सबसे पहले वित्त मंत्री(FM) निर्मला सीतारमण ने कहा..देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है। आज लैंड, लेबर, लिक्विडी और लॉ पर फोकस होगा। आज 7 सेक्टर के लिए ऐलान किया जाएगा। (11.05am)
सबसे बड़ा सवाल..? लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा..क्या होगा बंद..? जानियें सब कुछ
राज्यों की उधार लेने की सीमा बढ़ा दी गई है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) को 3 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया है।
यह केवल 2020-21 के लिए हैं। इससे राज्यों को 4.28 लाख करोड़ रुपये के एक्स्ट्रा रिसोर्स मिलेंगे। (12.20pm)
MSMEs के इनसॉल्वेंसी के नियमों में ढील दी गई है। इसकी सीमा 1 लाख से 1 करोड़ रुपये कर दी गई है।
एक साल तक के लिए दिवालिया प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। कंपनी एक्ट में बदलाव किए गए हैं।
CSR, बोर्ड रिपोर्ट की कमी, फाइलिंग में चूक को अपराध की श्रेणी से हटा दिया है। (12.10pm)
डिजिटल एजूकेशन के लिए दीक्षा प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। पीएम-ई-विद्या प्रोग्राम की लॉन्च किया जाएगा।
12वीं क्लास तक के लिए वन क्लास वन चैनल की शुरुआत की जाएगी। दिव्यांग ब्च्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
बच्चों की मदद केलिए मनोदर्पण योजना शुरू की जाएगी। 100 विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन क्लास की मंजूरी दी गई है। (11.48am)
मनरेगा के लिए अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसके लिए 61 हजार करोड़ रुपये का बजट है।
ब्लाक स्तर पर पब्लिक हैल्थ लैब बनाई जाएगी। ब्लॉक, जिला स्तर पर सभी अस्पताल आत्म निर्भर होंगे। (11.38am)
FM-sitharaman press-conference live-updates-hindi coronavirus-20-lakh-crores-economic-package
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा योजना है। महामारी एक्ट में बदलाव किया गया है।
कोरोना के लिए स्वास्थ्य विभाग को 15 हाजर करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।
टेस्टिंग और लौब के लिए 550 करोड़ रुपये के फंड का प्रवधान किया गया है।
किसानों को संकट के समय 86 हजार करोड़ रुपये के लोन का प्रबंध किया गया है। कोरोना के खिलाफ राज्यों को 4113 करोड़ रुपये दिए गए।
आरोग्य सेतु ऐप एक सपल उपयोग रहा। ई-क्लास की शुरुात की गई है।
HRD मंत्रालय ने लाइव क्लास का इंतजाम किया है। ग्रामीण इलाकों में तकनीकी के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी।
ऑनलाइन क्लास के लिेए 12 नए चैनल शुरु होंगे। ई-संजीवनी टेली कंसल्टिंग की की शुरुआत की गई है। (11.28am)
FM-sitharaman press-conference live-updates-hindi coronavirus-20-lakh-crores-economic-package
सरकार गरीबों की आर्थिक मदद कर रही है। जनधन के 20 करोड़ों लोगों को अकाउंट में पैसे भेजे हैं।
8.91 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपये भेजे हैं।
कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 50.35 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है।
महिलाओं के अकाउंट में 10 हजार करोड़ रुपये डाले गए। 12 लाख से ज्यादा EPFO खाताधारकों को लाभ हुआ है।
उज्ज्वला योजना के तहत 6,81 करोड़ सिलेंडर दिए गए हैं।(11.15am)
FM-sitharaman press-conference live-updates-hindi coronavirus-20-lakh-crores-economic-package