पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन,पीएम मोदी,अमित शाह,राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति को महामहिम कहे जाने की रीति से ऐतराज करने वाले प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे...
नई दिल्ली:Former president Pranab Mukherjee dies:देश के पूर्व राष्ट्रपति (Former President) प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का सोमवार निधन हो गया। 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को सेना के अनुसंधान एवं रेफरल अस्पताल में अंतिम सांस ली।
प्रणब मुखर्जी के देहांत की खबर उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी(Abhijit Mukherjee) ने स्वंय ट्वीट करके दी। प्रणब मुखर्जी बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
उन्हें फेफड़ें में संक्रमण के कारण सेप्टिक शॉक लगा और इसलिए सोमवार को उनके स्वास्थ्य में और ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के इस अस्पताल में एडमिट कराया गया था और यहां उनके ब्रेन की सर्जरी की गई थी।
लेकिन बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था। अस्पताल में उनका इलाज विशेषज्ञों की एक टीम कर रही थी।
With a Heavy Heart , this is to inform you that my father Shri #PranabMukherjee has just passed away inspite of the best efforts of Doctors of RR Hospital & prayers ,duas & prarthanas from people throughout India !
I thank all of You 🙏— Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS) August 31, 2020
प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) उन चुनिंदा राष्ट्रपतियों में से एक है जिन्हें सभी दल पसंद करते थे।
अपनी बीमारियों के चलते प्रणब मुखर्जी दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में भर्ती थे।
उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी, लेकिन इसके बाद उनकी हालत नाजुक होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
उनके ब्रेन में एक थक्का (Clot) बन गया था, जिसको निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया था।
Former president Pranab Mukherjee dies
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके कहा कि, ”भारी मन के साथ, आपको यह सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत में लोगों से मिली दुआओं और प्रार्थनाओं के बावजूद निधन हो गया है! मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।”
गौरतलब है कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरा देश शोकाकुल है। राजनेताओं से लेकर सेलेब्स और आम आदमी तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है।
राष्ट्रपति को महामहिम कहे जाने की रीति से ऐतराज करने वाले प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे।
प्रणब मुखर्जी मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे और पार्टी से रहते हुए उन्होंने विदेश से लेकर रक्षा, वित्त और वाणिज्य मंत्री तक की भूमिका निभाई।
उनका राजनीतिक जीवन 40 सालों से भी ज्यादा लंबा रहा है।
जानें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर किसने क्या कहा
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन (Pranab Mukherjee passes away) पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
India grieves the passing away of Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee. He has left an indelible mark on the development trajectory of our nation. A scholar par excellence, a towering statesman, he was admired across the political spectrum and by all sections of society. pic.twitter.com/gz6rwQbxi6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश दुखी है, वह एक स्टेट्समैन थे, जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र के हर वर्ग की सेवा की है. प्रणब मुखर्जी ने देश को विकास पथ पर अग्रसर करने में एक अमिट छाप छोड़ी है।”
With great sadness, the nation receives the news of the unfortunate demise of our former President Shri Pranab Mukherjee.
I join the country in paying homage to him.
My deepest condolences to the bereaved family and friends. pic.twitter.com/zyouvsmb3V
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया, ”बहुत दुख के साथ, देश को हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर मिली. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देश के साथ शामिल हुआ. शोक संतप्त परिवार और मित्रजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
Pranab Da's life will always be cherished for his impeccable service and indelible contribution to our motherland. His demise has left a huge void in Indian polity. My sincerest condolences are with his family and followers on this irreparable loss. Om Shanti Shanti Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) August 31, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक बहुत ही अनुभवी नेता थे, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा की. प्रणब दा का प्रतिष्ठित करियर पूरे देश के लिए गर्व की बात है।”
प्रणब दा आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका मृदुभाषी सौम्य चेहरा हमेशा हमें प्रेरणा देता रहेगा। मेरी पहली मुलाकात उनसे 1977 में दिल्ली में हुई और उसके बाद से ही उनके साथ एक पारिवारिक संबंध बना रहा और सुख दुःख के हर मौके पर उनका स्नेह मिलता रहा। pic.twitter.com/XmL5rb3TmA
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 31, 2020
Former president Pranab Mukherjee dies