
former-president-pranab-mukherjee-passes-away
नई दिल्ली (समयधारा) : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज निधन हो गया l
भारत रत्न से सम्मानित कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रणब मुखर्जी ने 84 साल के उम्र में आखिरी सांस ली।
मुखर्जी के बेटे ने यह जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति पिछले कई दिनों से बीमार थे और वे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे।
बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी।
अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर पिता प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी।
अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि
डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा।
बता दें कि प्रणब मुखर्जी वर्ष 2012 में देश के राष्ट्रपति बने थे और 2017 तक वो इस पद पर थे। साल 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
इससे पहले,
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी नाजुक है l वह अभी भी वेंटीलेटर सपोर्ट पर है l
रविवार को सेना के रिसर्च और रेफरल अस्पताल (Army Hospital R&R) ने कहा कि प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं आया है,
और अभी उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर ही रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उनके सभी प्रमुख पैरामीटर स्थिर हैं और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
उन्हें कई पुरानी बीमारियां हैं, उनके स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों (specialists) द्वारा बारीकी से नज़र रखी जा रही है।
वहीं उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि पिछले दिनों के मुकाबले अब उनकी स्थिति बेहतर है। उनके सभी प्रमुख पैरामीटर स्थिर हैं।
हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्द ठीक होकर हमारे बीच वापस आ जाएंगे।
बता दें कि प्रणब मुखर्जी दिमाग में खून का थक्का बन जाने के कारण 10 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।
former-president-pranab-mukherjee-passes-away
प्रणब की सर्जरी से पहले उनकी कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी, जो कि पॉजिटिव आई थी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी।
उन्होंने कहा था कि क हफ्ते में उनके संपर्क में आए लोग भी अपनी जांच करा लें और आइसोलेट हो जाएं।
इससे पहले प्रणब मुखर्जी के निधन की कई अफवाहें फैल गई थीं, जिसे लेकर उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने नाराजगी जताई थी।
प्रणब मुखर्जी के निधन की अफवाहों को लेकर अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया था, मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अब भी जिंदा हैं,
और हीमोडायनेमिकली (Haemodynamically) स्टेबल हैं।
former-president-pranab-mukherjee-passes-away