breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार ऊपर, सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कमी

सेंसेक्स 143 अंक निफ्टी 61 अंक बैंकनिफ्टी 1 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

share bazar uper stock market news updates in hindi cylinder price down 
मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 143 अंक निफ्टी 61 अंक बैंकनिफ्टी 1 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत में  सेंसेक्स 143.56 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 57713.18 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 48.90 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 17207.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

1 अगस्त से बदल रहे है कई जरुरी नियम,जानें क्या पड़ेगा आपकी जिंदगी पर असर

1 अगस्त से बदल रहे है कई जरुरी नियम,जानें क्या पड़ेगा आपकी जिंदगी पर असर


रसोई गैस की कीमतें (1 अगस्त2022)
एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। आज कंपनियों ने सिलेंडर के दाम जारी कर दिये हैं।
इंडियन ऑयल ने सिलेंडर के दाम में 36 रुपये घटाए हैं। ये रेट कमर्शियल सिलेंडर यानी 19 किलो के सिलेंडर पर कम किये गए हैं।
जबकि, 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सपाट कारोबार करते नजर आए है।
सेंसेक्स 94.23 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 57664.48 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 102.80 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 17261.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
share bazar uper stock market news updates in hindi cylinder price down 

Hyundai ला रही भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार,Tata Nexon EV को देगी टक्कर


वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (1 अगस्त2022)
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहा है। एशिया में फ्लैट कारोबार कर रहा है।
SGX NIFTY करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे।
लेकिन आज US FUTURES पर दबाव देखने को मिला।
 कैसे रही थी बाजार की चाल 
बाजार इस समय मजबूती के साथ खड़ा दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन यानी 29 जुलाई को बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली।
पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 17100 को मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ था।
यूएस फेड की की तरफ से दरों में बहुत आक्रामक बढ़ोतरी न करने के संकेत से बाजार में एफआईआई की खरीदारी भी लौटी है।
बाजार का सेंटीमेंट सुधरने से बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी है।
जिसके चलते 29 जुलाई के BSE Sensex 712 अंक यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 57570 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 229 अंक यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 17158 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज भी 500 अंक ऊपर, बाजार में तेजी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button