breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

GB WhatsApp क्या आपके मोबाइल में है ? नहीं…तो इसके फाडू शक्तिशाली फीचर से आप रहेंगें महरूम

Filter Messages, Anti-Revoke message, Share live locations, Revoke multiple messages जैसे कई फीचर के साथ व्हाट्स एप का क्लोन आपके होश उड़ाने को है तैयार, करे अभी डाउनलोड

gbwhatsapp kya hai ise kaise download kare 

नई दिल्ली (समयधारा) : कहते है टेक्नोलॉजी(Technology) के साथ अगर आप नहीं चले तो पीछे रह जाओंगे l 

इसी लिए ट्वीटर(Twitter), फेसबुक(Facebook), टेलीग्राम (Telegram)  व्हाट्सएप ( WhatsApp) आदि नए-नए फीचर के साथ अपने यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखते हैl 

वर्तमान समय में व्हाट्सएप हमारी और आपकी लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है।

यही वजह है कि यूजर्स की सुविधा के लिए रोजाना WhatsApp कुछ न कुछ नया फीचर लाकर अपने यूजर्स को आपने साथ जोड़े रखता है l 

बिना परमिशन कोई भी आपको अपने Whatsapp ग्रुप में कर लेता है शामिल?ऐसे बचें

इन दिनों जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) वर्जन काफी चर्चा में है। इसे WhatsApp के नए अपडेट के तौर पर प्रसारित किया जा रहा है।

लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह WhatsApp का नया वर्जन नहीं है।

बल्कि यह एक बिल्कुल अलग ऐप है, जिसके बारे में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

चलिए पहले यह बता देते है की जीबी व्हाट्सएप (GB WHATSAPP) के दमदार फाडू शक्तिशाली फीचर कौन-कौन से है l  

WAH..! #Telegram का यह नया फीचर #WhatsApp #Zoom आदि की कर देगा छुट्टी

gbwhatsapp kya hai ise kaise download kare 

  • फ़िल्टर मेसेज फीचर (Filter Messages feature)
  • एंटी रीवोक मेसेज (Anti-revoke message)
  • शेयर लाइव लोकेशन (Share live locations)
  • रीवोक मल्टीप्ल मेसेजेस (Revoke multiple messages)
  • फ़िल्टर मेसेज फीचर (Filter Messages feature)

 Filter Messages feature जो यूजर्स को चैट साफ करने का विकल्प प्रदान करता है जो आपके संदेशों को फिल्टर भी कर सकता है।

  • एंटी रीवोक मेसेज (Anti-revoke message)

यह फीचर GB WhatsApp का सबसे शक्तिशाली फीचर है l 

आ गया Windows 11,अपने लैपटॉप/पीसी में ऐसे करे Free में अपडेट

  • शेयर लाइव लोकेशन (Share live locations)

शेयर लाइव लोकेशन का उपयोग करके अपने लाइव स्थानों को दोस्तों के साथ साझा कर सकता है।

  • रीवोक मल्टीप्ल मेसेजेस (Revoke multiple messages)

रीवोक मल्टीप्ल मेसेजेस के जरिए एक बार में आप कई गुना संदेशों को रद्द कर सकते हैं।

 GB WhatsApp यह WhatsApp की क्लोन है। रिपोर्ट की मानें तो यह WhatsApp का फोर्क्ड वर्जन है।

यहां पर यूजर्स वैसे ही चैटिंग, कॉलिंग आदि कर सकते हैं जैसे वो WhatsApp में करते हैं।

gbwhatsapp kya hai ise kaise download kare 

साथ ही GB WhatsApp में यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं।

इसमें थर्ड पार्टी डेवलपर्स को WhatsApp जैसा एक कस्टमाइज क्लोन ऐप बनाने की इजाजत देता है।

GB WhatsApp यूजर्स को कस्टमाइजेशन की सुविधा भी देती है। इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं,

जो इसके इस्तेमाल को और आसान बना देते हैं। इससे यूजर्स को WhatsApp इस्तेमाल में काफी आसानी होती है।

GB WhatsApp Google Play Store पर मौजूद नहीं है। gbwhatsapp kya hai ise kaise download kare 

इसे ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन पोर्टल से Apk फाइल के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन पर कुछ अन्य ऐप का उपयोग कर रहे हैं और व्हाट्सएप संदेशों से परेशान नहीं होना चाहते हैं तो आप उपयोग कर सकते हैं,

DND feature केवल जीबी व्हाट्सएप के लिए इंटरनेट कनेक्शन को निष्क्रिय करने के लिए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button