breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

GOLD RATES: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी,10 फीसदी कम हुए दाम

56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से सोने के भाव 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक पहुंच गये है.

gold-prices continue-to-fall-prices-drop-by-10-percent-in-one-month

नई दिल्ली (समयधारा) : देश विदेश में पिछले दिनों सोने के दामों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गयी l 

पर अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कम मांग और डॉलर मजबूत होने के कारण भारत में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली रही है।

घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में पिछले तीन दिनों में प्रति 10 ग्राम 800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को वायदा सोने (Gold futures) का भाव लुढ़क कर 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक पहुंच गया।

पिछले एक महीने में सोने की कीमत में 10% गिरावट आई है। 07 अगस्त को सोने ने अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम को छुआ था।

इस एक महीने में सोने के दाम 5500 रुपये कम हुए हैं।

gold-prices continue-to-fall-prices-drop-by-10-percent-in-one-month

वहीं, चांदी की बात करें तो MCX पर वायदा चांदी (Silver futures) शुक्रवार को 0.8% वृद्धि के साथ प्रति किलोग्राम 67,481 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमतों में पिछले एक महीने में 10,000 रुपये की कमी आई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतें में कोई बड़ा अंतर नहीं आया।

कॉमेक्स (Comex) में अमेरिकी वायदा सोना (US Gold futures) की कीमत 1940 ऑलर प्रति औंस रही।

वहीं, चांदी 0.05% बढ़कर 26.71 डॉलर प्रति औंस पर रही। वैशिविक बाजारों में इस साल सोने की कीमत में 25% की बढ़ोतरी हुई है।

अमेरिका में अगस्त महीने में करीब 14 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं और बेरोजगारी दर (unemployment rate) गिरकर 8.4% पर आ गई।

उम्मीद से ज्यादा  नौकरियां मिलने से अन्य देशों के करेंसी के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ।  इससे दूसरे मुद्राधारकों के लिए सोना सस्ता हो गया।

वहीं, HDFC securities के चीफ एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि रुपये के मूल्य में सुधार होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

gold-prices continue-to-fall-prices-drop-by-10-percent-in-one-month

रुपये में दो दिनों से जारी गिरावट थम गई और शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 33 पैसे की तेजी के साथ 73.14 पर बंद हुआ।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button