breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

#Google का #Gmail हुआ 15 साल का …. जानियें अब तक की जर्नी…

#GMAIL के इन फीचर्स का नहीं किया इस्तेमाल.. तो क्या फायदा...!

Google-Gmail-Turns-15-Years-Old-Want-to-Know-About-Everything

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (समयधारा) : विश्व के लगभग आधी से भी ज्यादा आबादी किसी न किसी रूप से गूगल(Google) से जुड़ी है l

गूगल(Google) ने अपने आप को नया करने व लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने से जोड़ने के लिए

उन्होंने मेल(Mail) सर्विस की शुरुआत की l इस सर्विस का नाम उसने जीमेल(Gmail) का नाम दिया l  

जीमेल जब शुरू हुआ तो इसकी कड़ी टक्कर उस समय के प्रसिद्द मेल सर्विस

याहूमेल(Yahoo mail/messanger)  और हॉट मेल(Hotmail) से थी पर गूगल तो गूगल ही है l

उसने न सिर्फ इनका कड़ा मुकाबला किया बल्कि इन्हें पूरी तरह से परास्त भी किया l

आज मेल की दुनिया में जीमेल का कोई सानी नहीं है l

लगभग विश्व के हर व्यक्ति का जीमेल है और वह  सबकी जिंदगी का महत्वपूर्ण अंग है l

इस जीमेल ने लोगो की दुनिया ऑफिस में काम करने वालों की दुनिया में जबरदस्त बदलाव लाया l

Google-Gmail-Turns-15-Years-Old-Want-to-Know-About-Everything

जीमेल ने न सिर्फ बदलाव लाया पर बहुतों की जिंदगी आसान कर दी l

कहते है हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े-लिखें को फारसी क्या l जीमेल के लिए यह कहावत एकदम सटीक बैठती है l

जीमेल ने जो कहा जो बताया वो यथार्थ में उतारा l उन्होंने लोगो की सोच को हकीकत में बदला l

लोगों को परेशानियों से  जीमेल ने बाहर निकाला l 

जीमेल अपने पंद्रहवें जन्मदिन का जश्न मना रहा है  और शायद आपको Google+ को बंद करने के बारे में भूल जाने को कह रहा है l 

जीमेल टीम ने कुछ नए और उपयोगी जीमेल सुविधाओं की घोषणा की है l 

जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है स्मार्ट कंपोज़ में सुधार और ईमेल को शेड्यूल करने की क्षमता( भविष्य में भेजा जाने वाला मेल) महत्वपूर्ण है l

मतलब की अगर आपको चार दिन बाद किसे मेल करना है तो आप आज ही उस मेल को सेड्युअल कर सकते है l

Google-Gmail-Turns-15-Years-Old-Want-to-Know-About-Everything

यह जो स्मार्ट कंपोज़ फीचर है वो  आपके ईमेल को अपने आप टाइप करने की कोशिश करता है,

इस फीचर के जरियें आप अपने ईमेल में अभिवादन लिखने के तरीके को अपना पाएंगे।

यदि आप ‘ही’, ‘हाय’ को पसंद करते हैं, तो स्मार्ट कंपोज़ यह सीख जाएगा

और दूसरी बार जब आप ईमेल में कुछ भी लिखेंगे तो यह अपने आप आपको आपके द्वारा इस्तेमाल किये गए वर्ल्ड को बता देगा l 

 यदि आप अक्सर अपने ईमेल के लिए किस विषय का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए स्मार्ट कंपोज़ फीचर आपके लिए बहुत ही उपयोगी है,

क्योंकि स्मार्ट कंपोज़ अब आपके ईमेल की सामग्री के आधार पर एक विषय पंक्ति(Subject Title) का सुझाव दे सकता है।

इस अपडेट के साथ, स्मार्ट कंपोज़ अब सभी एंड्रॉइड डिवाइस पर भी उपलब्ध है।

Google का कहना है कि यह पहले केवल Pixel 3 डिवाइस पर उपलब्ध था l

IOS के लिए सपोर्ट जल्द ही आने वाला है। तो इस तरह से गूगल अपनी जीमेल सर्विस के 15 साल को सेलिब्रेट कर रहा है l 

इसके अलावा, स्मार्ट कंपोज़ चार नई भाषाओं में भी आ रहा है: स्पेनिश, फ्रेंच, इतालवी और पुर्तगाली।

यह सब बहुत उपयोगी है, लेकिन आज जिस सुविधा पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाएगा वह है ईमेल शेड्यूलिंग।

ईमेल सेंड करने वाले बटन में अब एक ड्रॉप-डाउन मेनू शामिल है जो आपको बाद में भेजे जाने वाले ईमेल को शेड्यूल करने देता है। 

अब तक, आपको ऐसा करने के लिए किसी थर्ड पार्टी की  सेवाओं की जरुरत होती थी,  लेकिन अब यह सीधे जीमेल में आपको मिलेगी l 

Google नए फीचर को डिजिटल वेलनेस टूल के रूप में पोजिशन कर रहा है।

Google-Gmail-Turns-15-Years-Old-Want-to-Know-About-Everything

 जीमेल में यह  नई सुविधा जुडी हैं जो आपको ईमेल भेजने के लिए आपको स्वतंत्र व एक नया रूप प्रदान करता है।

Happy Republic Day 2019: Google ने भारत के 70 वें गणतंत्र दिवस पर बनाया ये खास Doodle

Google ने अपना Doodle समर्पित किया ब्रिटेन में पहला भारतीय रेस्टोरेंट खोलने वाले शेक दीन मोहम्मद को

Happy New Year 2019: Google ने नया साल सेलिब्रेट करने को बनाया ये खास Doodle

Merry Christmas 2018: Google एनिमेटेडेट doodle सजाकर मना रहा क्रिसमस की छुट्टियां 

 GoogleDoodle मना रहा 44 साल पहले आज ही के दिन एलियन के लिए भेजे गए पहले संदेश की सालगिरह

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button