![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
gora-hone-ke-upay skin-whitening-home-remedies
नई दिल्ली : दोस्तों काले और गोरे की बाते हमेशा से होती रही है l
कई बार तो यह कहाँ जाता है जो काला है वो मन का काला होता है…! यह सवाल अक्सर काले लोगों के मन में उठते होंगे l
- क्या आप कालेपन से परेशान है ?
- क्या आपके चेहरे का कालापन आपको अखरता है ?
- क्या आप गोरा होना चाहते है ?
- क्या आपको अपने कालेपन से समाज में हीन भावना से देखा जाता है ?
समाज में शुरू से ही काले-गोरे का भेदभाव होता है,
अमेरिका ने कितनी भी तरक्की क्यों न कर ली हो वहां भी श्वेत-अश्वेत की बातें हमेशा उठती रही है l
अपने भारतीय समाज में तो स्त्रियों के लिए कालापन एक अभिशाप है !
स्त्रियाँ अपने कालेपन को दूर भागने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है,
और लाखों करोड़ों रुपये फूंकने के बाद भी उन्हें मनचाही सुन्दरता नहीं मिल पातीl चलिए आज हम आपको बताते है,
gora-hone-ke-upay skin-whitening-home-remedies
चेहरे की सुन्दरता को किस प्रकार से निखारा जा सकता है l या अपने चेहरे के कालेपन को हमेशां के लिए किस तरह दूर किया जा सकता है l
हम यहाँ आपके चेहरे को गोरा व सुन्दर बनाने का एक ऐसा रामबाण उपाय बताएँगे की आप खुद कह उठेंगे ‘मुझे किसी की नजर न लगें’ l
चेहरे को गोरा करना कोई बड़ी बात नहीं है पर आप जो बचपन से गोर थे और युवा अवस्था में आते-आते वह काले हो गए l
अपनी असली पहचान या यु कहें की अपने ऑरिजनल गोरेपन को कैसे वापस प्राप्त कर सकते है l
तो जानिए यह है कुदरती गोरेपन पाने का घरेलु नुश्खा !
सबसे पहले आप को यह 4 वस्तुए अपने पास जमा करनी है l
1) चावल का आटा
2) दूध
3) मैदा
4) शहद
gora-hone-ke-upay skin-whitening-home-remedies
इन चारों का उचित मिश्रण एक लैप के रूप में लगाकर आप अपनी खोयी हुई सुन्दरता को प्राप्त कर सकते है l
एक कप में आप दो चम्मच मैदा व चावल का आटा मिलाकर उनमे एक चम्मच शहद डाल दे
और फिर दूध को उचित मात्रा में(लैप थोडा गाढ़ा बन जाए इस तरह) उड़ेल दे l
लो बन गयी आपकी अपनी एक ऑरिजनल घरेलु फेयरनेस क्रीम l
सबसे बड़ी बात इस पेस्ट का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है l और यह बिना किसी केमिकल के बनी है l
इसे इस तरह से मिलाएं
1) दो चम्मच चावल का आटा
2) दो चम्मच मैदा
3) एक चम्मच शहद
4) पेस्ट बन जाए उस मात्रा में दूध
gora-hone-ke-upay skin-whitening-home-remedies
इस पेस्ट को मेहँदी के कोन को जिस तरह से हाथ में रचने के लिए बनाते है,
ठीक उसी तरह से इस पेस्ट को एक बड़े से प्लास्टिक में डाल कर आप फेयरनेस कोन बना सकती है,
और पेस्ट को सुरक्षित भी कर सकती है इस तरह यह पेस्ट आसानी से इस्तेमाल भी हो जायेंगा l
आपके चहरे की सुन्दरता को देखकर सभी दंग रह जायेंगे l अगर आपको इस नुश्खे से फायदा पहुचता है,
तो आप इसे अपने किसी रिश्तेदार को भी दे सकती है l आप अपना छोटा सा घरेलु पार्लर भी खोल सकती है l
जिससे आपको अच्छी इनकम भी हो सकती है l है न मजेदार l
इसी तरह की अच्छी व बचत वाली जानकारी जानने के लिए आप समयधारा के घरेलु नुश्खे पेज पर जा कर इसे पढ़ सकते है
और हमें ट्विटर व फेसबुक पर लाइक और फॉलो कर सकते है l
gora-hone-ke-upay skin-whitening-home-remedies