government-focus-on gold-monetization goldbandi sonabandi
नई दिल्ली, (समयधारा) : अगर आपके घर में सोना रखा है l तो सरकार की नजर पूरी तरह से उसपर है l
यूँ तो सोना सबके दुःख का साथी है और शादी ब्याह में तो सोना(gold) जरुरी लेना-देना होता है l
पर क्या आपको पता है की मोदीसरकार सोने को लेकर एक स्कीम लाने वाली है l
जी हाँ बहुत जल्द ही बैंक आपको अपना सोना बैंक में रखने के लिए कहेगा…! ऐसा हम नहीं कह रहे है l
ऐसा वित्त मंत्रालय की तरफ से बैंकों को निर्देश दिया गया है l
वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि वो हर तिमाही के हिसाब से टारगेट फिक्स करें कि
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (Gold Monetization Scheme) के तहत कितना गोल्ड ग्राहकों से जमा लेना है।
इसी के साथ बैंकों की तरफ से अमीरों को फोन और SMS भी किए जाने लगे हैं।
बैंकों को स्कीम सफल बनाने के लिए अपने प्लान सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर वित्त मंत्रालय में बैंक और गोल्ड सेक्टर के लोगों की बैठक हुई है।
government-focus-on gold-monetization goldbandi sonabandi
गोल्ड मोनेटाइजेशन के लिए खास पोर्टल बनाने की भी योजना है। बैंकों को HNI की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक SBI ने 5 लाख ग्राहकों की पहचान भी की है। मंदिर ट्रस्ट के गोल्ड को स्कीम में लाने पर भी जोर दिया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक FY20 में SBI ने 3.5 टन सोना जमा किया है। FY21 में BoB ने 200 किलो सोना जमा करने का लक्ष्य रखा है।
वहीं, ICICI बैंक ने 41 किलो गोल्ड जमा कर लिया है। तो क्या अब सरकार गोल्ड पर भी नोटबंदी करने वाली है l
government-focus-on gold-monetization goldbandi sonabandi
Gold investment Dhanteras : धनतेरस पर इन 11 टिप्स से घर में बेकार पड़े सोने से कमाएं पैसा
सोने पर हॉलमार्किंग हुआ जरुरी, सभी कारोबारियों को 1 वर्ष का कार्यान्वयन का समय
अगर आपके घर में है ‘सोना’, मोदी सरकार नहीं देगी चैन से ‘सोना’
इससे पहले, 30 अक्टूबर को यह खबर आई थी.
देश अभी नोटबंदी से पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है, मोदी सरकार ने एक बार फिर लोगों को झटका देने की सोच ली है l
सूत्रों की माने तो केद्र सरकार की नजर अब सोने/गोल्ड(GOLD) पर है l गोल्ड को लेकर सरकार जल्द ही बड़ा फैसला लेने वाली है l
काले धन को लोग अक्सर सोने में बदलकर अपने घर में रख लेते है l या बैंक के लॉकर में रख देते है l
government-focus-on gold-monetization goldbandi sonabandi
अब सरकार इन पर नकेल कसने की तैयारी में है l काला धन पर हमला बोलने के लिए सरकार नोटबंदी के बाद
दूसरा सबसे बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। जिसके तहत एमनेस्टी स्कीम के तर्ज पर गोल्ड के लिए खास स्कीम आ सकती है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार गोल्ड में काला धन लगाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी में है।
ये काले धन के मोर्चे पर नोटबंदी के बाद सरकार का दूसरा बड़ा कदम होगा।
इसके लिए इनकम टैक्स की एमनेस्टी स्कीम के तर्ज पर गोल्ड के लिए खास एमनेस्टी स्कीम लाई जा सकती है।
एक तय मात्रा से ज्यादा बगैर रसीद वाले गोल्ड होने पर उसकी जानकारी देनी होगी और गोल्ड की कीमत सरकार को बतानी होगी।
government-focus-on gold-monetization goldbandi sonabandi
सूत्रों के मुताबिक इस एमनेस्टी स्कीम के तहत गोल्ड की कीमत तय करने के लिए वैल्यूएशन सेंटर से सर्टिफिकेट लेना होगा।
बगैर रसीद वाले जितने गोल्ड का खुलासा करेंगे उस पर एक तय मात्रा में टैक्स देना होगा।
ये स्कीम एक खास समय सीमा के लिए ही खोली जाएगी।
स्कीम खत्म होने के बाद तय मात्रा से ज्यादा गोल्ड पाए जाने पर भारी जुर्माना देना होगा।
मंदिर औऱ ट्रस्ट के पास पड़े गोल्ड को भी प्रोडक्टिव इन्वेस्टमेंट के तौर पर इस्तेमाल करने के खास एलान लिए हो सकते हैं।
government-focus-on gold-monetization goldbandi sonabandi
सूत्रों के मुताबिक के मुताबिक वित्त मंत्रालय के इकोनॉमिक अफेयर्स विभाग और राजस्व विभाग ने मिलकर इस स्कीम का मसौदा तैयार किया है।
वित्त मंत्रालय ने अपना प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा है। जल्द कैबिनेट से इसको मंजूरी मिल सकती है।
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही कैबिनेट में इस पर चर्चा होनी थी।
महाराष्ट्र और हरियाणा के राज्य चुनाव की वजह से आखिर समय पर फैसला टाला गया।
(इनपुट CNBC आवाज से भी )
government-focus-on gold-monetization goldbandi sonabandi