घरेलू उड़ानों को सरकार ने दी बड़ी राहत, 60 फीसदी यात्रा को मिली मंजूरी

Unlock 4.0 : Domestic Airlines को सरकार ने दी एक और सौगात, 60% उड़ानों को उड़ने की दी इजाजत

घरेलू उड़ानों को सरकार ने दी बड़ी राहत, 60 फीसदी यात्रा को मिली मंजूरी

government-gives-big-relief-to-domestic-airlines 60-percent-travel-approves

नई दिल्ली (समयधारा) : विदेश सहित देश में भी कोरोना का कहर जारी है l

भारत में कोरोना के 8 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना के मरीज हो गए है l

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैl 

इस बीच देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है l  सरकार देशवासियों को कई तरह की छूट दे रही है l

अनलॉक 4 में सरकार ने मेट्रो के साथ-साथ अब घरेलू उड़ानों में भी कुछ छूट देने का फैसला किया है l 

कोरोना संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों के लिए सरकार ने एक बड़ी राहत दे दी है।

एक सरकारी आदेश में कहा गया है सरकार ने डोमेस्टिक एयरलाइंस (Domestic Airlines) कंपनियों को 60 फीसदी डोमेस्टिक फ्लाइट्स (domestic flights-घरेलू उड़ानें) शुरू करने की अनुमति दे दी है।

इसके पहले 26 जून को विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 45 फीसदी फ्लाइट्स (उड़ानें) शुरू की करने की अनुमति दी थी।

government-gives-big-relief-to-domestic-airlines 60-percent-travel-approves

लॉकडाउन के चलते करीब 2 महीने तक डोमेस्टिक फ्लाइट पर पाबंदी लगी थी।

विमानन मंत्रालय ने 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने की अनुमति दी थी,

हालांकि उस समय 33 फीसदी फ्लाइट्स ही ऑपरेट करने की इजाजत दी गई थी।

26 जून के अपने पिछले आदेश को संशोधित करते हुए मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि

45 फीसदी की जगह 60 फीसदी फ्लाइट्स शुरु करने की अनुमति दे दी गई है।

25 मई से देश में डोमेस्टिक फ्लाइट्स के फिर से शुरू होने के बाद औसत ऑक्यूपेंसी रेट (average occupancy rate) सिर्फ 50-60 फीसदी है।

कोरोना वायरस महामारी के चलते 23 मार्च से ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद पड़ी हैं।

हालांकि वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत मई से स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट (special international flights) शुरू हैं।

इसके साथ द्विपक्षीय एयरबबल (bilateral air bubble) के तहत भी फ्लाइट्स ऑपरेट की जा रही है।

government-gives-big-relief-to-domestic-airlines-60-percent-travel-approves

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।