9586 प्रति शेयर के भाव से गोयल व उनकी पत्नी ने 27,010 शेयर बेचे : कांग्रेस

नई दिल्ली,1 मई : कांग्रेस ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर अपनी निजी कंपनी के शेयरों को 1000 गुणा मूल्य पर बेचने के मामले में हमला जारी रखते हुए कहा कि इसकी घोषणा उन्होंने संपत्ति की घोषणा करते समय क्यों नहीं की। 

एक समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस ने रविवार को कहा कि गोयल और उनकी पत्नी ने फ्लैशनेट इंफो सोल्यूशंस (इंडिया) के शेयर पीरामल एस्टेट्स को 18 करोड़ रुपये में 9,586 रुपये प्रति शेयर की अत्यधिक उच्च कीमत पर बेची जो 1000 गुणा अधिक है। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसके जवाब में कहा कि फ्लैशनेट के शेयर 2014 की जुलाई में बेचे गए थे, उससे पहले ही 25 जुलाई को प्रधानमंत्री कार्यालय को संपत्तियों और दायित्वों की जानकारी दे दी गई थी। 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां मीडिया को बताया कि कंपनी के निदेशक की रिपोर्ट 2015 में कहा कि गोयल और उनकी पत्नी सीमा गोयल द्वारा 29 सितंबर 2014 को ये 27,010 शेयर बेचे गए थे।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।