breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

कोरोना की मार 150 देशो में काम करने वाली यह अमेरिकन कंपनी दिवालिया होने के कगार पर

यह इंटरनेशनल ब्रांड, महिलाओं का चेहता, डूबने की कगार पर

cosmetics company revlon set to file for bankruptcy revlon band hone ki kagar par 

नयी दिल्ली (समयधारा) : 150 से ज्यादा देशों में इस कंपनी के कई लाखों ग्राहक है l 

यह इंटरनेशनल कंपनी अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है l जब आप इस कंपनी का नाम जानेगें तो हैरान रह जायेंगे l 

इस कंपनी का विज्ञापन कई सितारों ने किया है l और अब इस कंपनी पर कर्ज का बोझ चढ़ गया है l

कई बार कर्जदारों से बात हुई पर नतीजा कुछ नहीं निकला l पिछले दिनों इसके दिवालिया होने के कारण शेयर मार्केट में कंपनी के दाम 60 से 70 फीसदी नीचे चले गए l 

जी हाँ हम बात कर रहे है लिपस्टिक की दुनिया का जाना पहचाना नाम रेवलॉन(Revlon) की l 

Share Market में आज जोरदार गिरावट का रुख रहा, सेंसेक्स 1457 अंक नीचे

“कॉस्मेटिक्स बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी रेवलॉन (Revlon) दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है।

वॉल स्ट्रीट जनरल की एक खबर के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन करने पर विचार कर रही है।

इस खबर से रेवलॉन के शेयर शुक्रवार को करीब 53 फीसदी तक गिर गए।

cosmetics company revlon set to file for bankruptcy revlon band hone ki kagar par 

कंपनी के शेयरों में एक दिन में आई यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।” 

Highlights 2nd T20i RSAvsIND-कागजों पर शेर-मैदान में ढेर, भारत की लगातार दूसरी हार

“अपने लिपस्टिक के लिए दुनिया भर में मशहूर Revlon ने अपने बिजनेस को दिवालिया होने से बचाने के लिए कुछ समय पहले अपने कर्जदारों के साथ बातचीत शुरू की थी,

लेकिन ऐसा लगता है कि वह बातचीत सफल नहीं हो पाई। Revlon पर मार्च तिमाही के अंत तक 3.31 अरब डॉलर का कर्ज था।” 

“लॉकडाउन नियमों में ढील और लोगों के घरों से फिर बाहर निकलने के चलते हाल के महीनों में मेकअप प्रोडक्ट्स की मांग पूरी दुनिया में एक बार फिर से बढ़ी है।

National Herald case:आज ED के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले कार्यकर्ता हिरासत में,कांग्रेस की सत्याग्रह रैली

हालांकि रेवलॉन को कई डिजिटल स्टार्टअप ब्रांड से कड़े कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अलावा Revlon ने मार्च में बताया कि उसे सप्लाई के मोर्चे पर कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ा रहा है, जिसके चलते वह मांग को पूरी नहीं कर पा रही है।” 

“इसे बीच रेवलॉन के शेयर शुक्रवार अमेरिकी वॉल स्ट्रीट पर करीब 52.76 फीसदी टूटकर 2.05 डॉलर पर बंद हुए।

कंपनी के शेयरों में एक दिन में आई यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

cosmetics company revlon set to file for bankruptcy revlon band hone ki kagar par 

साल 2022 की शुरुआत से अब तक रेवलॉन के शेयरों में करीब 82.42 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।”

Monday Thoughts:अगर आप हाथ पर हाथ रखकर अच्छे वक़्त का इंतजार कर रहे हैं…

“न्यूयॉर्क मुख्यालय वाली Revlon एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है,

जिसकी स्थापना 1932 में हुई थी। रेवलॉन के 15 से Elizabeth Arden और Elizabeth Taylor जैसे 15 से अधिक ब्रांड हैं।

कंपनी के उत्पादों की 150 से अधिक देशों में बिक्री होती है।”

शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स करीब 1350 व निफ्टी 420 अंक नीचे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button