नई दिल्ली:Happy Mahashivratri 2020 wish message hindi shayari: महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि का दिन सर्वोत्तम है। इस दिन का महत्व इसलिए भी है चूंकि भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि (Mahashivratri) को ही हुआ था।
महाशिवरात्रि (#Mahashivratri) के दिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है और भोलेनाथ की कृपा ताउम्र आप पर बनी रहती है। महाशिवरात्रि (21फरवरी2020) के पावन दिन आप भी
अपने प्रियजनों को ये बधाई संदेश(Happy Mahashivratri 2020 wish message), महाशिवरात्रि से संबंधित हिंदी शायरी (Hindi shayari), व्हाट्सएप स्टेट्स (Whatsapp status) और महाशिवरात्रि शुभकामना फोटोज (#Mahashivratri wish images)भेजें ताकि आप पर और आपके सभी अपनों पर भगवान शंकर की कृपा हमेशा बनी रहें और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो:
शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार
Happy Mahashivratri 2020
सारा जहां है जिसकी शरण में,
बनें उस शिव के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ायें हम उन्हें श्रद्धा के फूल,
Happy Mahashivratri 2020
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की
Happy Mahashivratri 2020
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिल को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है,
जय बाबा अमरनाथ
Happy Mahashivratri 2020
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Mahashivratri 2020
यह भी पढ़े: जानें कब है महाशिवरात्रि 2019 पूजन, इस शुभ मुहूर्त में व्रत-पूजा से पूरी होंगी आपकी ये 6 मनोकामनाएं
यह भी पढ़े: इस महाशिवरात्रि को अपनाए ये उपाय, शत प्रतिशत शादी की गारंटी
यह भी पढ़े: महिमा अपरंपार है महाशिवरात्रि त्योहार की, भोलेनाथ करते हैं सबकी मनोकामना पूरी
Happy Mahashivratri 2020 wish message hindi shayari