Happy-Raksha-Bandhan-2024-Quotes Hindi-Shayari-Rakhi-wishes-for-brother-sister-Shorts-Reels
नई दिल्ली:हिंदू पंचाग के अनुसार,रक्षाबंधन(Raksha Bandhan)का पवित्र त्यौहार हर साल श्रावण मास(Sawan 2024)की पूर्णिमा तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है।
इस वर्ष रक्षाबंधन(Raksha Bandhan 2024)19 अगस्त,सोमवार के दिन है।
रक्षाबंधन(Raksha Bandhan)सनातन धर्म के उन प्रमुख त्यौहारों में से एक है जो भाई-बहन के अटूट और पावन और निश्चल प्रेम का प्रतीक है।
अगर रक्षाबंधन का शाब्दिक अर्थ है-ऐसा सूत्र जो आपकी रक्षा करें,जिसका मूल मंत्र निकलता है-अपने प्रियजन की रक्षा करना और अपने रक्षक की दीर्घायु की कामना करना।
बहनें रक्षाबंधन के दिन अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र या राखी(Rakhi)बांधती है और उनके लंबे,स्वस्थ जीवन की कामना करती है।
तब भाई भी ताउम्र अपनी बहनों की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा करने का वचन देते है।
रक्षाबंधन के दिन जहां बहनें अपने भाईयों के दीर्घायु और सुरक्षित व स्वस्थ,सफल जीवन की कामना करताी है तो वहीं भाई भी अपनी बहनों की ताउम्र रक्षा का वचन उन्हें देते है।
ऐसा नहीं है कि रक्षाबंधन मात्र भाई-बहन के बीच ही मनाया जाता है। हमारे पौराणिक कथाओं में भी कई ऐसे उदाहरण है,जहां रक्षाबंधन का महत्व मन,श्रद्धा और सच्ची भावना रखने वाले रक्षक और प्रार्थी के बीच दिखाया गया है,जैसाकि हम महाभारत में देखते है।
रक्षाबंधन का खूबसूरत रिश्ता हमें श्रीकृष्ण और द्रोपदी के बीच द्वापर युग में देखने को मिला है।
श्रीकृष्ण की ऊंगली कटने पर जब द्रोपदी ने उनके हाथ पर अपने पल्ले का टुकड़ा बांधा था,तो कृष्णजी ने द्रोपदी को उनकी रक्षा का वचन दिया था।
अगर द्रोपदी ने कृष्ण जी का खून बहने से बचाया था,तो वहीं जब कौरव द्रोपदी का चीरहरण करने की चेष्टा कर रहे थे तो श्रीकृष्ण ने उनकी लाज बचाकर एक भाई होने का फर्ज निभाया था।
इस पौराणिक कथा का महत्व ही यह है कि जो भी बुरे वक्त में आपका साथ दें,आपके मान-सम्मान की रक्षा करें,वहीं आपका सच्चा रक्षक है और पूज्नीय है।
फिर चाहे वह आपका भाई हो,बहन हो,दोस्त हो,गुरु हो या फिर कोई भी करीबी।
अपने प्रियजन को राखी बांधकर भले ही आप उन्हें महंगे से महंगा गिफ्ट दें या फिर लें। मगर जो बात शब्दों से संजोएं प्यार में है,वह किसी वस्तु में नहीं है। यही कारण है कि हम आपके लिए खासतौर पर लाएं है रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश,जिन्हें शेयर करके आप भी अपने प्रियजनों,दोस्तों,भाईयों,बहनों और रिश्तेदारों को दिल से रक्षाबंधन की बधाई दें।
रक्षाबंधन के दिन आप भी अपने भाई,बहनों,दोस्तों,रिश्तेदारों और करीबियों को रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश(Raksha Bandhan 2024 Wishes in Hindi),रक्षाबंधन बधाई कोट्स(HappyRakshaBandhan2024quotes),रक्षाबंधन हिंदी शायरी(RakshaBandhan-HindiShayari),रक्षाबंधन बधाई संदेश,(Happy Raksha Bandhan 2024 messages),भाईयों और बहनों के लिए राखी की शुभकामनाएं (Rakhiwishesforbrothersister),रक्षाबंधन स्टेट्स(Happy Raksha Bandhan status) और रक्षाबंधन फोटोज(Raksha Bandhan Photos) भेजें और कहें हैप्पी रक्षाबंधन-(Happy Raksha Bandhan 2024).
Happy-Raksha-Bandhan-2024-Quotes Hindi-Shayari-Rakhi-wishes-for-brother-sister-Shorts-Reels
प्यार का लम्हा,रिश्तों का एहसास,
भाई के हाथ में बहन का विश्वास,
राखी के रूप में कह रहा ताउम्र साथ रहना,
रक्षाबंधन पर मेरे पास।
Happy Raksha Bandhan 2024
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
Happy Raksha Bandhan 2024
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
Happy Raksha Bandhan 2024
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
आसमान पर जितने सितारे है, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन ईश्वर से बस यही दुआ है मेरी।
Happy Raksha Bandhan 2024
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से,
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से
Happy Raksha Bandhan 2024
रक्षाबंधन का मतलब
र: रक्षा करना बहन की
क्षा: क्षमा करना बहन को
बं: बंधन से मुक्त करना बहन को
ध: ध्यान रखना बहन का
न: नही भूलना बहन को
Happy Raksha Bandhan 2024
Samaydhara Wishes You Happy Raksha Bandhan 2024!
समयधारा की ओर से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy-Raksha-Bandhan-2024-Quotes Hindi-Shayari-Rakhi-wishes-for-brother-sister-Shorts-Reels