Haryana again closed Delhi border amid COVID-19 pandemic
नई दिल्ली:कोरोनावायरस के कारण हरियाणा ने एक बार फिर से दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने हरियाणा से लगी दिल्ली सीमा को पूरी तरह सील करने के आदेश जारी कर दिए है।
इसके कारण आज सुबह से ही सैंकड़ों यात्रियों को दोनों राज्यों से आवाजाही करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के आंकड़े अब 15 हजार के करीब हो चुके है। हरियाणा काफी समय से दिल्ली पर कोरोना प्रसार राज्य में करने के आरोप लगाता रहा है।
बीते दिनों भी हरियाणा ने दिल्ली से सटी अपनी सारी सीमाएं सील कर दी थी। जिससे गुरुग्राम और फरीदाबाद में रहने और दिल्ली में काम करने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लोगों के 'पास' और पहचान पत्र की जांच करते पुलिसकर्मी।सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया,"अभी तक कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है, #Lockdown4 में जो गाइडलाइन दी गई है हम उसी को फॉलो कर रहे हैं।" pic.twitter.com/iRTjG19ASK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2020
हरियाणा में अभी तक कोरोना के कुल केस 1400 के आसपास है। 18 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण से 525 लोग स्वस्थ हो चुके है और राज्य में एक्टिव केंसों की संख्या 525 के आसपास (Haryana again closed Delhi border amid COVID-19 pandemic) है।
गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा में कोरोना केसों में बढ़ोतरी दर्ज हुई। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में COVID-19 केस के नए आकंड़े 68 है।
फरीदाबाद में 18 और सोनीपत में 6 नए मामले आएं है। इन सभी केसों को मिलाकर गुरुग्राम में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 200 के पार हो गई है।
देश में अभी तक कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल संख्या डेढ़ लाख के भी पार जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है
और जबकि इस वायरस से अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की जान गई है।
Haryana again closed Delhi border amid COVID-19 pandemic