breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

Vodafone-Idea ने दिया कोरोना झटका, नहीं मिलेगा अब यह लाजवाब ऑफर्स

249-399-599 के ऑफर्स में वोडाफोन आईडिया ने दिया यूजर्स को जोरदार करंट

corona-impact vodafone-idea-shocked-users-in-8-circles withdrawn-attractive-offers
एक तरफ देश भर में कोरोना का कहर जारी है l अभी कुछ दिन पहले ही एयरटेल और वोडाफोन ने वैधता 3 मई तक बढ़ा दी थी l 
अब वोडाफोन-आईडिया (vodafone-idea) ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है l यह यूजर्स के लिए कोरोना झटका है l 
उन्होंने अपनी सेवाओं से डबल डेटा को जो ऑफर्स दिया था, उसे वापस ले लिया है l
इसी के साथ अब यूजर्स को पहले के जैसे ही डेटा ऑफर मिलेंगे l
गौरतलब है कि इस समय लॉकडाउन के कारण पूरा भारत घर में कैद है ऐसे में यूजर्स नेट पर ज्यादा बैठा हुआ है l
इस वजह से डेटा ज्यादा खर्च होगा l इसी का फायदा उठाते हुए वोडाफोन-आईडिया ने यूजर्स को कोरोना झटका दिया है l 
देश के 8 सर्किल में डबल डेटा ऑफर देने वाला प्लॉन बंद कर दिया है। 
corona-impact vodafone-idea-shocked-users-in-8-circles withdrawn-attractive-offers
कंपनी ने पिछले महीने 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के प्लान में डबल डेटा ऑफर दिया जा रहा था।
इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा मिल रहा था और डबल डेटा ऑफर के बाद 3 जीबी डेटा मिलता था।
महाराष्ट्र टाइम्स के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया ने सूचना दी है कि आध्रप्रदेश, बिहार, गुजरात, केरल,
महाराष्ट्र और गोवा, नॉर्थ ईस्ट, पंजाब और उत्तर प्रदेश (पश्चिम) के यूजर्स को अब डबल डेटा ऑफर नहीं मिलेगा।
खुशखबरी! Airtel और Vodafone के प्रीपेड प्रीपेड प्लान्स की वैधता 3 मई तक बढ़ी
599 रुपये का प्लान
डबल डेटा ऑफर के तहत पहले यूजर्स को इस प्लान में रोज 3 जीबी डेटा (1.5 जीबी प्लस 1.5 जीबी डेटा)  मिलता था।
वह अब वापस घटकर 1.5 जीबी पर आ गया l corona-impact vodafone-idea-shocked-users-in-8-circles withdrawn-attractive-offers
यूजर्स को इस प्लान में पहले के जैसे ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5(Z5) जैसे प्रीमिमय ऐप उपलब्ध रहेंगे। इस पैक की वैधता 84 दिनों की है।
399 रुपये का प्लान
डबल डेटा ऑफर के तहत यूजर्स को इस प्लान में रोज 3  जीबी डेटा (1.5 जीबी प्लस 1.5 जीबी डेटा)  मिलता था।
वह अब वापस घटकर 1.5 जीबी पर आ गया l 
यूजर्स को इस प्लान में अब अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5(Z5) जैसे प्रीमिमय ऐप उपलब्ध रहेंगे। इस पैक की वैधता 56 दिनों की है।
249 रुपये का प्लान
डबल डेटा ऑफर के तहत यूजर्स को इस प्लान में रोज 3  जीबी डेटा (1.5 जीबी प्लस 1.5 जीबी डेटा)  मिलता था।
वह अब वापस घटकर 1.5 जीबी पर आ गया l 
corona-impact vodafone-idea-shocked-users-in-8-circles withdrawn-attractive-offers
यूजर्स को इस प्लान में पहले के जैसे ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5(Z5)जैसे प्रीमिमय ऐप उपलब्ध रहेंगे। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button