Health News 24/7 : सीजन भी है..और मौक़ा भी, अंगूर खूब खाएं-अवसाद जैसे अनेक रोगों को दूर भगाएं
healthnews247 angoor khane ke fayade
नयी दिल्ली,(समयधारा) : कहते है सीजन सब्जियां-फल हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत ही सहायक है l
खासकर फ्रूट्स इनमें जो नेचुरल विटामिन्स पाए जाते है, वो आपके शरीर के लिए बेहद ही उपयोगी और असरकारक होते है l
आज हम सर्दियों के सीजन में पायें जाने वाले फ्रूट्स अंगूर की बात कर रहे है l
यह खाने में जायकेदार तो है ही पर इसके गुण आपको कई गंभीर बीमारीयों से भी दूर भगाते है l
अगर आप अवसाद जैसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो अंगूर जरूर खाएं।
अंगूर खाने से मनोविकार कम होता है। यह बात एक हालिया शोध में उजागर हुई है।
healthnews247 angoor khane ke fayade
शोधकर्ताओं का कहना है कि भोजन में अंगूर को शामिल करने से मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है,
जबकि अंगूर रहित आहार का सेवन करने वालों को निराशा व हताशा जैसे विकारों के लिए चिकित्सकों की शरण लेना पड़ सकती है।
ऑनलाइन ‘नेचर कम्यूनिकेशंस’ में प्रकाशित शोध के नतीजे बताते हैं कि,
भोजन में अंगूर से मिलने वाले नैसर्गिक तत्वों से हताशा जैसे मनोविकार कम हो सकते हैं।
मुख्य शोधकर्ता व न्यूयार्क के इकाह्न स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर गियूलियो मारिया पसिनेत्ती ने कहा,
“अंगूर रहित पोलीफिनॉल कम्पाउंड उत्तेजना से जुड़े कोशिकीय व आणविक मार्ग को निशाना बनाता है।
लिहाजा इस संबंध में की गई नई खोज से निराशा व चिंताग्रस्त लोगों का इलाज संभव हो पाएगा।”
शोधकर्ता ने बताया कि अंगूर से तैयार बायोएक्टिव डायटरी पोलीफिनॉल तनाव प्रेरित निराशा की स्थिति से बाहर निकलने में मददगार व इस रोग के इलाज में प्रभावी हो सकता है।
शोध में इसका उपयोग चूहे पर किया गया और नतीजा सकारात्मक आया।
जाहिर है भोजन से जो पोषक तत्व हमारे शरीर को मिलता है वह रोगों की रोकथाम के लिए ज्यादा कारगर होता है।
healthnews247 angoor khane ke fayade
( इनपुट समयधारा के पुराने पन्नो से )