
heavy-fall-in-stock-market-sensex-500-nifty-150-point-down
मुंबई,(समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट का रुख है l
इस समय सेंसेक्स 508 अंक व निफ्टी 154 अंक नीचे (11.05am)
बात करें वैश्विक बाजारों की तो सभी बाजारों में चौतरफा बिकवाली का रुख है l
अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव इसकी मुख्य वजह है l यह तनाव कम होते नहीं दिख रहा l
इसी वजह से आज एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट का रुख रहा l SGX NIFTY में भी दबाव साफ़ नजर आ रहा है l
वही बात करें भारतीय बाजारों की तो आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 275 अंक
यानि 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 41,185 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 98 अंक
यानि 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,130 के नीचे कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.74 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
heavy-fall-in-stock-market-sensex-500-nifty-150-point-down
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.89 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे है।
ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयर में बिकवाली दिख रही है।
बैंक निफ्टी 1.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,728 के स्तर नजर आ रहा है।
हालांकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.74 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।
तो कुल मिलाकर इंटरनेशनल मार्केट में दबाव व अमेरिका ईरान के बीच जारी तनाव का असर शेयर बाजार पर साफ़ नजर आ रहा है l
heavy-fall-in-stock-market-sensex-500-nifty-150-point-down