खुशखबरी! इस टीवी शो में दिखाई देंगी आपकी प्यारी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा
हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है शो छोड़ चुकी हैं और उनके फैन्स उन्हें कब से दूसरे सीरियल में देखना चाहते हैं। तभी तो उनके चाहने वाले लगातार उन्हें सोशल मीडिया और फेसबुक पर वापस आने को कह रहे थे। हालांकि कुछ ही दिन पहले फेसबुक लाइव चैट शो में उन्होंने कहा भी था कि वह जल्द ही वापस आएंगे और अब ऐसा हो भी रहा है। हिना जल्द ही वह लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले सीरियल वारिस में दिखाई देगी। बता दें कि यह सीरियल का स्पेशल एपिसोड होगा, होली महोत्सव … रिश्तों के रंग इस एपिसोड में हिना नजर आने वाली हैं। इस स्पेशल एपिसोड में हिना ग्लैमरस अवतार में दिखाई देगीं। इतना ही नहीं हिना बॉलीवुड स्टाइल में अपनी अदाएं भी दिखाएंगी, जो उन्होंने अभी तक नहीं किया है। हिना के सोशल मीडिया अकाउंट पर तो आजकल आप उनकी अदाएं देख ही रहे होंगे आखिर कभी वह अपना कोई वीडियो पोस्ट कर देती हैं तो कभी कोई डांस मूव्स ।
सूत्रों की मानें तो धारावाहिक वारिस में हिना सोनाक्षी सिन्हा के हिट नंबर नचा फर्राटें मारे के और गल्ला गुडिया पर सोलो डांस परफॉर्ममेंस भी करेंगी। हिना के साथ बड़ो बहू और वारिस की स्टार कास्ट भी उनके साथ डांस करेगी। कुछ समय पहले हिना को बिग बॉस के स्टेज पर देखा गया था जहां वह अपने ऑनस्क्रीन बेटे रोहन को सपार्ट करने पहुंची थीं। गौरतलब है कि हिना ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल छोड़े हुए उन्हें 4 महीने हो चुके हैं। वारिस के बारे में आपको बता दें कि हाल ही में शो ने लीप लिया है और अब इसमें कई नए चेहरे जुड़ गए हैं।
वो आठ सालों तक इस शो से जुड़ी हुई थीं। इस सीरियल में हिना द्वारा निभाए गए अक्षरा के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं इस शो को बाय-बाय कहने के बाद से हिना ने अभी फिलहाल कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। हाल में इस तरह की खबरें आई थीं कि हिना से नच बलिए के अगले सीजन के लिए संपर्क किया गया है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किए गए उनके कुछ वीडियो इस खबर को और मजबूती देते हैं। हिना खान को लेकर ये खबरें भी आ रही थी कि वो एकता कपूर के आने वाले किसी शो में आएंगी तो कलर्स पर प्रसारित होगा, लेकिन बाद में खुद हिना ने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है और वह कलर्स के साथ काम नहीं कर रही हैं।
हिना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने कमिंग सून लिखा है। साथ ही आपको उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया एक वीडियो देख कर हैरानी होगी कि हिना एक अच्छी एक्ट्रेस, डांसर होने के साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं।