breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

Hero की इस नईं फाडू Bike के फीचर्स जान आप हो जायेंगे इसके 'कायल'

हीरो की इस नई बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसका कांसेप्ट : यह  Xtreme 1R कॉन्सेप्ट पर आधारित है

Hero Xtreme 160r Specification Features Review Price in Hindi

नयी दिल्ली, (समयधारा) :  Hero MotoCorp एक  शानदार शक्तिशाली नई बाइक लेकर आया है।

बात करें इस बाइक के  लुक की तो उसे एग्रेसिव  लुक दिया है इसलिए इसका नाम  Hero Xtreme 160R  रखा  है।

यह नेकेड-स्पोर्ट बाइक बजाज पल्सर NS160, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे RTR 160 4V जैसी मोटरसाइकल्स के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी।

हीरो की इस नई बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसका कांसेप्ट : यह  Xtreme 1R कॉन्सेप्ट पर आधारित है।

यह  कॉन्सेप्ट साल 2019 में इटली के मिलान शहर में हुए मोटर शो EICMA 2019 में पेश किया गया था। 

हीरो एक्सट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R) में नया BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया गया है।

यह इंजन 8,000rpm पर 15 bhp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। इसीलिए इसे 160cc सेगमेंट की सबसे तेज बाइक कहा जाता है l 

बतौर हीरो उनका दावा है कि एक्सट्रीम 160आर(Hero Xtreme 160R) मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है l 

Hero Xtreme 160r Specification Features Review Price in Hindi

अब बात करते है इसके फीचर्स की तो

हीरो एक्सट्रीम 160आर में एलईडी हेडलाइट(LED HEADLIGHT), एलईडी टेललाइट (LED TEL-LIGHT),

एलईडी टर्न इंडिकेटर (LED TURN INDICATOR) और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर(FULL DIGITAL INSTRUMENT CLUSTER) दिए गए हैं।

हीरो ने इसमें साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन (SIDE STAND DOWN ENGINE CUT OFF FUNCTION ) भी दिया है।

बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज, सिंगल-चैनल एबीएस, फ्रंट में 37mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन हैं।

इतने जानदार फीचर के बाद अब आप यह जरुर जानना चाहेंगे की यह बाइक बाजार में कब आ रही है l 

 इसकी लॉन्चिंग मार्च 2020 बाजार में होगी।  हीरो मोटोकॉर्प ने 18 फरवरी को एक इवेंट में इस बाइक को प्रदर्शित किया था l 

 यह दो वेरियंट (फ्रंट डिस्क और ड्यूल डिस्क) में बाजार में उतारी जाएगी। 

वही बात करें  कीमत की तो  यह  बाइक करीब-करीब  90-95 हजार रुपये में आपके घर के आंगन में खड़ी मिल सकती है l 

Hero Xtreme 160r Specification Features Review Price in Hindi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button