Highlight : धोनी के बल्ले का कमाल-CSK ने RR को 8 रनों से हराया
धोनी का बल्ला फिर गरजा, बने मैन ऑफ द मैच
Highlight : CSK beat RR by 8 run – Man of the Match – Mahendra Singh Dhoni
चेन्नई, 1 अप्रैल (समयधारा) : भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज विकेटकीपर व चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर प्रूफ कर दिया की क्यों वह चेन्नई व भारतीय टीम की अनमोल धरोहर है l
क्यों उनका टी 20 में कोई जवाब नहीं है l
आईपीएल के 12 वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने राजस्थान रॉयल(RR) को 8 रनों से हरा दिया l
राजस्थान रॉयल की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही l उसके 3 बल्लेबाज 14 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट चूके थे l
पर बाद में राहुल त्रिपाठी और बेन स्टॉक ने फाइट करते हुए राजस्थान को मैच में बनाए रखा l
पर चेन्नई के अंतिम 9 गेंद में बने 31 रन राजस्थान रॉयल पर भारी पड़े l
इसका नतीजा राजस्थान रॉयल को मैच में 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा l
पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही l
उसके 3 बल्लेबाज सिर्फ 27 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट चूके थे l
पर फिर सुरेश रैना और धोनी ने संभल कर खेलना शुरू किया पर रैना भी जल्द पेवेलियन लौट गए l
इसके बाद ब्रावो और धोनी ने टीम के स्कोर को 144 तक लेकर गए उसके बाद
जडेजा और धोनी ने अंत के 9 गेंद में 31 रनों की बदौलत चेन्नई ने 175 रनों तक ले गए l
Highlight : CSK beat RR by 8 run – Man of the Match – Mahendra Singh Dhoni