breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlight : सैम की हैट ट्रिक से पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराया

मैन ऑफ द मैच - सैम करन - पंजाब की तीसरी जीत

Highlight KXIP vs DC : Punjab beat Delhi by 14 run-Sam Curran Hatrick

मोहाली/पंजाब, 2 अप्रैल (समयधारा) : किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी l

यह पंजाब की चार मैचों में तीसरी जीत है l

गौरतलब है की इस मैच में सैम करन ने आईपीएल 12 की पहली हैटट्रिक  ली l 167 रनों का पीछा करने उतरी

दिल्ली की टीम 152 रन पर ढेर हो गयी  l दिल्ली के सामने  167 रन का लक्ष्य था

और दिल्ली के फॉर्म को देखते हुए वह आसानी से इस लक्ष्य को पा सकते थे और ए क समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 144 रन था l

और लग रहा था  की वह मैच जीत जायेगी पर यहां से एकदम से पासा पलट गया।

जो दिल्ली मैच जीतने के करीब नजर आ रही थी

उसी दिल्ली के 17 गेंद के अंतराल में केवल आठ रन पर बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए

और उसकी टीम 19.2 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई l 

सैम करन की हैट ट्रिक(2.2 – 0 – 11 – 4 ) और मोहम्मद शमी(4 – 0 – 27 – 2) की घातक गेंदबाजी से

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी सात विकेट आठ रन के अंदर निकालकर

सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच के 13वें मैच में 14 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। 

दिल्ली की और से ऋषभ पंत (26 गेंदों पर 39) और कोलिन इंग्राम (29 गेंदों पर 38 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए

62 रन की महत्वपूर्ण  साझेदारी हुए पर वह बेकार चली गयी।  कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने भी 31 रन देकर दो विकेट लिए। 

इससे पहले दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दिल्ली का यह फैसला उचित भी था

पंजाब के लोकेश राहुल दूसरे ही ओवर में आउट हो गए l पंजाब को टॉप ऑर्डर में क्रिस गेल की कमी खेली।

पंजाब ने  नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और आखिर में नौ विकेट पर 166 रन बनाए।

उसकी तरफ से डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 43, सरफराज खान ने 29 गेंदों पर 39

और मनदीप सिंह ने 21 गेंदों पर नाबाद 29 रन का योगदान दिया।

दिल्ली के लिए क्रिस मॉरिस ने 30 रन देकर तीन, संदीप लामिछाने ने 27 रन देकर दो और कागिसो रबाडा ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। 

पंजाब को सिर्फ 166 रनों पर रोकने के बावाजूद दिल्ली की पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गयी l

इस टूर्नामेंट में दिल्ली ने काफी दमखम दिखाया है, और आज के मैच में उसे पंजाब से ज्यादा जीत का

दावेदार माना जा रहा था l पर पंजाब ने दिल्ली के सपनों पर पानी फेर दिया l 

Highlight KXIP vs DC : Punjab beat Delhi by 14 run-Sam Curran Hatrick

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button