Categories: breaking_news

Highlights 16th Match GTvsPBKS : अंतिम दो गेंदों में 2 छक्कों से जीती गुजरात

आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से मात दे दी l

Share

Highlights 16th Match GTvsPBKS Gujarat beat punjab by 6 wickets 

मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से मात दे दी l  

पंजाब किंग्स ने राशिद खान के झटकों के बावजूद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 विकेट पर 189 रन बनाए।

जवाब में गुजरात की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की l यह जीत शुभमन गिल और राहुल तेवतिया के आखिरी दो गेंदों में लगाए गए दो छक्के के दम पर मिली l 

पंजाब की और लियाम लिविंगस्टोन की एक और धमाकेदार पारी भी उन्हें जीत न दिला सकी l 

गुजरात को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी। 19वां ओवर करने आए साउथ अफ्रीकी स्पीड स्टार कागिसो रबाडा को 13 रन पड़े।

उन्होंने हार्दिक से दो चौके खाने के बाद शुभमन गिल (59 गेंदों में 96 रन) को 5वीं गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट करा दिया।

Highlights 16th Match GTvsPBKS Gujarat beat punjab by 6 wickets 

गिल निराश थे, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। यह उनका आईपीएल में बेस्ट स्कोर है।

अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, जबकि डेविड मिलर और हार्दिक मोर्चे पर थे।

https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/shayari/happy-durga-ashtami-2022-wishes-in-hindi-maha-ashtami-status-quotes-hindi-shayari-images-sms/amp/

ओडियन स्मिथ की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने बेहद चुतराई से हार्दिक पंड्या (27) को रन आउट कर दिया।

आखिरी दो गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी तो राहुल तेवतिया ने 5वीं गेंद पर छक्का लगा दिया।

अब सभी की नजरें तेवतिया पर थी क्या वह आखिरी गेंद पर छक्का जड़ पाएंगे? और तेवतिया ने एक और छक्का उड़ाते हुए पंजाब के जबड़े से जीत छीन ली।

बिना खर्चे एक पैसा..!! बड़े से बड़ा चश्मे का नंबर आंखों से हटायें बस चंद दिनों में

गुजरात के लिए स्टार लेग स्पिनर राशिद ने 22 रन देकर तीन जबकि अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने 37 रन देकर दो विकेट लिए।

पंजाब की यह चार मैचों में दूसरी हार है। गुजरात के लिए पहले ओवर से ही गिल ने रन बनाने का बीड़ा उठाया।

उन्होंने अपने कट, पुल, ड्राइव का बेहतरीन नजारा पेश किया। उनके जमीन से चिपकते शॉट पर गेंद दनदनाती हुई सीमा रेखा तक पहुंच जाती।

इस बीच उन्होंने स्मिथ की शॉर्ट पिच गेंद पर दर्शनीय छक्का भी लगाया। स्मिथ ने अपनी गेंद पर गिल का कैच भी छोड़ा

Highlights 16th Match GTvsPBKS Gujarat beat punjab by 6 wickets 

और इस बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाकर केवल 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

गिल ने 59 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाए। उन्होंने साई सुदर्शन (30 गेंदों पर 35 रन, चार चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की।

उन्होंने जल्द ही अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर (84 रन) पार किया, लेकिन वह अपने करियर का पहला शतक नहीं बना पाए।

मैथ्यू वेड केवल छह रन बना पाए लेकिन तमिलनाडु प्रीमियर लीग की देन साई सुदर्शन ने लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया।

राहुल चाहर पर लगाया गया छक्का हो या कैगिसो रबाडा (35 रन देकर दो) पर लगाया गया चौका, उनका प्रत्एक शॉट विश्वसनीय था।

https://samaydhara.com/lifestyle/saturday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar-13/amp/

चाहर की गुगली ने हालांकि उन्हें लंबी पारी नहीं खेलने दी। गुजरात को जब 18 गेंदों पर 37 रन चाहिए थे

तब अर्शदीप सिंह (चार ओवर 31 रन) ने कसी गेंदबाजी करके गिल और पंड्या के सामने केवल पांच रन दिए।

पंड्या ने रबाडा पर लगातार दो चौके जड़े लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने गिल को शतक पूरा नहीं करने दिया।

स्मिथ को आखिरी ओवर में 19 रन का बचाव करना था लेकिन तेवतिया ने उन्हें स्टार नहीं बनने दिया।

इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए शुरू में कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। उसने पहले टॉस गंवाया और फिर पावरप्ले में ही कप्तान मयंक अग्रवाल (पांच) और इस फ्रेंचाइजी टीम से पदार्पण कर रहे जॉनी बेयरस्टॉ (आठ) के विकेट गंवा दिए।

https://samaydhara.com/business-hindi/news/all-atms-to-be-able-cardless-cash-withdrawal-announces-rbi/amp/

पंजाब की कप्तानी संभालने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे अग्रवाल ने हार्दिक पंड्या की शार्ट पिच गेंद पर मिडविकेट पर आसान कैच दिया।

बेयरस्टॉ भी लॉकी फर्गुसन की शार्ट पिच गेंद पर नियंत्रित शॉट नहीं लगा पाए। पावरप्ले के बाद स्कोर था दो विकेट पर 43 रन।

मैच का महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब पंड्या ने सीमा रेखा पर लिविंगस्टोन का कैच लपका लेकिन उनका पांव इस बीच सीमा रेखा को स्पर्श कर गया।

Highlights 16th Match GTvsPBKS Gujarat beat punjab by 6 wickets 

लिविंगस्टोन ने इसका जश्न नालकंडे पर दूसरा छक्का जड़कर मनाया।

राशिद ने हालांकि धवन को विकेट के पीछे कैच कराकर लिविंगस्टोन के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी का अंत किया

लेकिन उनकी जगह लेने के लिए उतरे जितेश शर्मा (11 गेंदों पर 23 रन) ने राहुल तेवतिया पर लगातार दो छक्के लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाए।

https://samaydhara.com/india-news-hindi/covid-vaccine-booster-or-precaution-dose-in-private-hospitals-available-for-all-adults-from-10-april/amp/

लिविंगस्टोन ने इसी ओवर की आखिरी गेंद छह रन के लिए भेजकर 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

नालकंडे ने हालांकि अगले ओवर में जितेश और नए बल्लेबाज ओडियन स्मिथ (शून्य) को लगातार गेंदों पर गिल के हाथों कैच करा दिया।

इससे शाहरुख को क्रीज पर उतरने का मौका मिला जिन्होंने मोहम्मद शमी पर लगातार दो छक्के लगाए।

राशिद ने डेथ ओवरों से पहले लिविंगस्टोन और शाहरुख को आउट करके गुजरात के खेमे में खुशियां लौटा दी।

इससे पंजाब के पास आखिरी चार ओवरों के लिए कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं बचा था,

लेकिन राहुल चाहर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए जिसमें पंड्या के पारी के आखिरी ओवर में लगाया गया छक्का भी शामिल है।

पंजाब ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 64 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं।

उनके अलावा शिखर धवन (30 गेंदों पर 35 रन, चार चौके) तथा नौवें नंबर के बल्लेबाज राहुल चाहर (14 गेंदों पर नाबाद 22, दो चौके एक छक्का)

और 11वें नंबर के बल्लेबाज अर्शदीप सिंह (पांच गेंदों पर नाबाद 10) ने उपयोगी योगदान दिया।

पंजाब के अधिकतर बल्लेबाजों ने लंबे शॉट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए।

जाने अभी तक खेलें गए सभी मैचों की डिटेल्स  

Highlights 1st Match CSKvsKKR-चेन्नई को हरा कोलकाता ने लिया पिछली हार का बदला

Highlights 2nd Match MIvsDC : अक्षर पटेल ने मुंबई के जबड़े से छीना मैच

Highlights 3rd Match PBKSvsRCB : बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से जीता पंजाब

Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा

Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब

 

Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलायी जीत

Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत

Highlights 8th Match KKRvsPBKS : उमेश यादव का जलवा, कोलकाता की आसान जीत

Highlights 9th Match MIvRR :राजस्थान ने मुंबई को 23 रनों से हराया

Highlights 10th Match GTvsDC Gujarat beat Delhi by 14 runs 

Highlights 11th Match CSKvsPBKS-लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन से पंजाब की आसान जीत

Highlights 12th Match LSGvsSRH : रोमांचक मुकाबलें में लखनऊ ने मारी बाजी

Highlights 13th Match RCBvsRR : कार्तिक-शहजाद ने दिलाई बैंगलोर को रजवाड़ो पर जीत

Highlights 14th Match KKRvsMI : कमिंस की आंधी में उड़ा मुंबई, जड़ा IPL का सबसे तेज अर्द्धशतक

 

Vinod Jain