Highlights 1st ODI : बड़े स्कोरिंग मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को 4 विकेट से हराया

मैन ऑफ़ द मैच रोस टेलर , न्यूज़ीलैण्ड सीरीज में 1-0 से आगे

Share

highlights-1st-odi newzealand-beat-india-by-4wicket mom-rosstaylor
हैमिल्टन, (समयधारा) : न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को 4 विकेट से हरा टी 20 सीरीज में हार का बदला ले लिया l
इसी के साथ वह तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया l न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रनों का मजबूत स्कोर बनाया l
जिसके जवाब में न्यूज़ीलैण्ड ने सिर्फ 48.1 ओवर में 348 रन बना 4 विकेट से मैच जीत लिया l
न्यूज़ीलैण्ड की और से रोस टेलर ने सिर्फ 84 गेंदों में नाबाद रहते हुए 109 रन बनायें l
उनकी इस धमाकेदार पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l 
highlights-1st-odi newzealand-beat-india-by-4wicket mom-rosstaylor
मिडल ऑर्डर के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पहले शतक, केएल राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के दम पर,
भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 347 रन बनाए। अय्यर ने अपने हुनर की बानगी एक बार फिर पेश करते हुए 107 गेंद में 103 रन बनाए
जो वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक है। वहीं टी20 सीरीज में ‘प्लेयर आफ द टूर्नमेंट’ रहे राहुल ने 64 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेली।
कोहली ने 63 गेंद में 51 रन बनाए। अय्यर ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा।
उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। भारत ने आखिरी दस ओवर में 96 रन बनाए।
इससे पहले न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टाम ब्लंडेल ने कीवी टीम में पदार्पण किया
जबकि भारत ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल को पहला वनडे खेलने का मौका दिया।
highlights-1st-odi newzealand-beat-india-by-4wicket mom-rosstaylor
साव और अग्रवाल ने भारत को तेज शुरूआत दी और पहले 50 रन 48 गेंद में बने।
दोनों हालांकि पांच गेंद के भीतर अपने विकेट गंवा बैठे। भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 54 रन था।
न्यूजीलैंड ने आखिरी 20 ओवर में 191 रन दे डाले। केदार जाधव 15 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने राहुल के साथ 27 गेंद में 55 रन जोड़े।पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में 85 रनों के टीम स्कोर पर लगा।
गप्टिल को शार्दुल ठाकुर ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 32 रनों के निजी स्कोर पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराया।
अभी 100 रन पूरे ही हुए थे कि नए बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल 9 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप की गेंद पर केएल राहुल के हाथों स्टंप्स आउट हो गए।
सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर के साथ कप्तान टॉम लाथम ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनशिप करते हुए
न्यूजीलैंड को खतरे से बाहर निकाल लिया। कीवी टीम जीत के करीब थी तभी लाथम कुलदीप की गेंद पर शमी के हाथों कैच आउट हो गए।
highlights-1st-odi newzealand-beat-india-by-4wicket mom-rosstaylor
कप्तान ने 48 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद 5वें विकेट के रूप में जिमी नीशाम (9) और छठे विकेट के रूप में कोलिन डि ग्रैंडहोम (1) आउट हुए,
लेकिन इससे मेजबान टीम को कोई खास फर्क नहीं पड़ा।
रॉस टेलर ने 84 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 109 रन बनाए, जबकि सेंटनर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Ravi