![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Highlights-1st-Test-NewZealand Beat India by 10 Wickets Player of the Match-TimSouthee
वेलिंग्टन /न्यूज़ीलैण्ड, (समयधारा) : न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया l
यह भारत की टेस्ट में पिछले कई वर्षों में शर्मनाक हार है l
टेस्ट टीम में काफी मजबूत मानी जाने वाली भारतीय टीम के लिए यह हार बड़ी ही पीड़ादायक है l
दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम महज 191 रन बनाकर आउट हो गयी l
कल के 144 रनों में सिर्फ 47 रन ही जोड़ पायी l भारत की और से मयंक अग्रवाल ही सबसे ज्यादा रन बना सकें l उन्होंने दूसरी पारी में 58 रन बनाएं l
न्यूज़ीलैण्ड की और से साउदी ने 5 और बोल्ट ने 4 विकेट चटकाएं l
जीत के लिए जरुरी 9 रन न्यूज़ीलैण्ड ने महज 10 गेंदों में बना लिए l
इसी के साथ न्यूज़ीलैण्ड अब दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है l
Highlights 3rd Day : तीसरे दिन भारत 144 पर चार, अभी भी 39 रन पीछे
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुक्सान पर 144 रन बना लियें है l
भारत अभी भी न्यूजीलैंड की पहली पारी से 39 रन पीछे है l भारत पर पहले ही मैच में हार का खतरा मंडरा रहा है l
Highlights-1st-Test-NewZealand Beat India by 10 Wickets Player of the Match-TimSouthee
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 25* रन व हनुमान विहारी 15* रन बन नाकर खेल रहे है l
भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है l
न्यूज़ीलैण्ड की पहली पारी का अंत 348 रनों के साथ हुआ l
कप्तान केन विलियम्स के शानदार 89 व बोल्ट के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत,
पहली पारी में न्यूज़ीलैण्ड ने महत्वपूर्ण 183 रनों की बढ़त ले ली l
इससे पहले,
दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैण्ड ने 5 विकेट खोकर 216 रन बना लिए थे l
दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने भारत पर 51 रनों की बढ़त ले ली है।
पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद,
आज भी भारत की शुरुआत खराब रही l भारत की पूरी पारी महज 165 रन पर सिमट गयी l
साउदी और जेमीसन ने 4-4 विकेट चटकाए l भारत की और से उपकप्तान आजिंक्य रहाणे ने 46 रन बनायेंl
Highlights-1st-Test-NewZealand Beat India by 10 Wickets Player of the Match-TimSouthee
इससे पहले,
बारिश के कारण पहले दिन का खेल ख़त्म हो गया l
पहले दिन भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए है l
पहले टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है।
सितारों से भरी टेस्टटीम में न्यूज़ीलैण्ड से बेहतर फॉर्म में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गयी है l
चायकाल के दौरान बारिश होने से खेल रुका हुआ है l
वेलिंग्टन में तेज बारिश शुरू हो गई और इससे अभी तक तीसरे और अंतिम सत्र का खेल शुरू नहीं हो पाया है।
पिच और मैदान को कवर्स से ढका गया है। अभी-अभी बारिश रुक गयी है,
और मैच रेफरी पिच का मुआयना करने 10.05 मिनट पर जायेंगे l इस के बाद ही मैच शुरू होने की घोषणा होगी l
बारिश से बाधित इस पहले टेस्ट मैच में भारत ने खेल रूक जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए है l
Highlights-1st-Test-NewZealand Beat India by 10 Wickets Player of the Match-TimSouthee
अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम के उपकप्तान आजिंक्य रहाणे 38*रन बनाकार क्रीज पर टिके हुए है l उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे है l
जो 10* रन बनाकर खेल रहे है l
इससे पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
कीवी टीम के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया।
टीम इंडिया ने 101 रन के अंतराल में 5 विकेट खो दिए जिससे भारत की आधी टीम पविलियन लौट चुकी है।
चायकाल का ऐलान होने तक उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (38*) और ऋषभ पंत (10*) सुरक्षित पविलियन लौटे।
भारत को तीसरे सत्र में इन दोनों से अच्छे खेल की उम्मीद है।
Highlights-1st-Test-NewZealand Beat India by 10 Wickets Player of the Match-TimSouthee