breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 2nd T20 : वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया

highlights-2nd-t20-west-indies-beat-india-by-8-wicket-manofthematch-lendi-simmons

ग्रीनफील्ड स्टेडियम (समयधारा) : टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने निर्धारित

20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनायें l जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज ने दो विकेट के नुकसान पर

सिर्फ 18.3 ओवर में 173 रन बना लिए l वेस्टइंडीज के ओपनर लेंडी सिम्मोंस को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला l

उन्होंने 4 चौकें और 4 छक्कों की बदौलत सिर्फ 45 गेंदों में 67 रन बनायें l वह अंत तक नाबाद रहें l 

वही  लेविस,  हैटमेयर व पूरन ने वेस्ट इंडीज को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी l 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर लोकेश राहुल (11) और रोहित शर्मा (15) कुछ ख़ास नहीं कर पायें l

फिर शिवम् दुबे ने शानदार अर्धशतक जड़ भारतीय पारी को सम्भाला l वह 54 रन बनाकर आउट हुए l 

कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए l उसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 33 रन की पारी खेल

भारतीय पारी को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया l वेस्ट इंडीज की और से विलियम्स और वाल्स ने 2-2 विकेट चटकाएं l 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडीज की टीम ने शुरुआत में ही दर्शा दिया की वह मैच जीताने के इरादे से उतरेंगे l

उन्होंने सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को पा लिया l 

गौरतलब है सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था और अब दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को हरा,

सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली l अब सीरीज का फैसला अंतिम टी 20 पर निर्भर होगा l 

तीसरा व अंतिम टी 20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा l  जिस पर सीरीज का फैसला होगा l 

highlights-2nd-t20-west-indies-beat-india-by-8-wicket-manofthematch-lendi-simmons

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button