highlights-3rd-odi india-beat-australia-by-13-run australia-won-series-by-2-1
नई दिल्ली (समयधारा) : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम वन डे में 13 रन से हरा दिया l
पर ऑस्ट्रलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली l
भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 302 रन बनायें l
जवाब में ऑस्ट्रलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 289 के स्कोर पर आउट हो गयी l इस तरह से भारत ने 13 रनों से मैच अपने नाम किया l
मैन ऑफ़ द मैच हार्दिक पांड्या को मिला l वही मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब स्टीव स्मिथ को मिला l
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनैशनल मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला गया।
मैच की शुरुआत में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
highlights-3rd-odi india-beat-australia-by-13-run australia-won-series-by-2-1
भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 302 रन का बड़ा स्कोर बनाया l
भारत के 302 रनों में हार्दिक पंड्या ने 76 गेंदों में नाबाद 92 रन बनायें l उन्होंने 76 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
वही रविन्द्र जडेजा ने भी 50 गेंदों में 66 रनों का योगदान दिया l जडेजा ने 50 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके, 3 छक्के लगाए।
इस तरह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 303 रन का लक्ष्य दिया।
जवाब में 303 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 289 रन ही बना सकी इस तरह से भारत ने 13 रनों से ये मुकाबला जीत लिया। ज
सप्रीत बुमराह ने आखिरी ओवर में 10वां विकेट लेकर मैच अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान फिंच ने 75 रन बनाए।
उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली।
जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया वहीं से मैच का रुख पलट गया। वरना खतरनाक मैक्सवेल मैच को जीत की ओर ले जा रहे थे।
highlights-3rd-odi india-beat-australia-by-13-run australia-won-series-by-2-1
मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक रहा l आखिरी ओवर में ऑस्ट्रलिया को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे l
49 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा खड़े हुए हैं।
आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए हैं। बुमराह ने पहली ही गेंद यॉर्कर फेकी।
ओवर की तीसरी गेंद पर एडम जांपा को एलबीडब्ल्यू आउट कर के भारत को मैच जिता दिया।