highlights chennai-super-kings-beat-kings-xi-punjab-by-10-wickets man-of-the-match-shane-watson
दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020(IPL 13) में कल 18वां मुकाबला चेन्नई(CSK) और पंजाब (KXIP) की बीच खेला गया l
CSK ने KXIP को 10 विकेट से मात दी l
पंजाब की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l निर्धारित 20 ओवर में पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनायें l
179 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने बिना कोई विकेट गवाएं 14 गेंद शेष रहते आसानी से 178 को पार कर लिया l
चेन्नई की और से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (53 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के, नाबाद 83 रन)
और साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (53 गेंद, 11 चौके, एक छक्का और नाबाद 87 रन) इन दोनों ने 179 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नै (181/0) को कोई भी झटका नहीं लगने दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों के सामने पंजाब के गेंदबाज पूरी तरह से असहाय नजर आए और कोई भी विकेट नहीं ले सके।
highlights chennai-super-kings-beat-kings-xi-punjab-by-10-wickets man-of-the-match-shane-watson
मैच की शुरुआत में KXIP ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l
कप्तान लोकेश राहुल (63) की अर्धशतकीय पारी और बाकी बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर,
किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नै सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा।
पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उसके सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान देते हुए टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 178 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
अंत के ओवरों में देखा जाए तो चेन्नै ने वापसी की और पंजाब को 200 के करीब जाने से रोक दिया।
आखिरी के पांच ओवरों में पंजाब ने 48 रन बनाए। चेन्नै के लिए ठाकुर ने दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला ने भी एक-एक विकेट लिया।
highlights chennai-super-kings-beat-kings-xi-punjab-by-10-wickets man-of-the-match-shane-watson
179 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की l
शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने उतरे और इसके बाद सब इतिहास रहा।
इन दोनों ने टीम को तूफानी शुरुआत दी और पावरप्ले में 10 की औसत से रन बनाए।
6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 60 रन थे तो 9.5 ओवर में टीम का सैकड़ा पूरा हुआ।
वॉटसन ने जहां शेल्डन कॉटरेल को निशाना बनाया तो छठा ओवर करने आए क्रिस जॉर्डन को प्लेसिस ने 4 चौके जड़ डाले।
18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका लगाकर फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके को बेहद आसानी से जीत दिला दी।
दूसरी ओर, पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन ने 42, हरप्रीत बरार ने 41, मोहम्मद शमी ने 35,
रवि बिस्नोई ने 33 और शेल्डन कॉटरेल ने 30 रन खर्च किए। किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला।
highlights chennai-super-kings-beat-kings-xi-punjab-by-10-wickets man-of-the-match-shane-watson