breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

Highlights Credit policy : ‘बीजेपी’ सरकार व ‘शक्तिकांत’ की ‘मोदीशक्ति’ पॉलिसी

Highlights Credit policy, मुंबई, 7 फरवरी : ‘बीजेपी’ सरकार व ‘शक्तिकांत’ की ‘मोदीशक्ति’ पॉलिसी

RBI ने ब्याज दरों में कमी की जानियें क्या है इसके मायने और इस कटौती के हाइलाइट्स(HIGHLIGHTS) पॉइंटl 

(1) बैंकों को RBI सस्ती दरों पर पैसा देगा l 

(2) रेपो रेट में 0.25 बेसिस पॉइंट की कमी l 

(3) होम लोन और दूसरी ब्याज दरों में कमी होगी l 

(4) किसानों के लिए बिना गारंटी/गिरवी के लोन अमाउंट में इजाफा (1 से 1.60 लाख)

(5)  अब घर पर लोन लेना होगा सस्ता

गौरतलब है कि, RBI की पॉलिसी पहले 2.30pm बजे के आस-पास आती थी वह अब फिर से 11.30am को आई l

रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कमी की घोषणा कीl 

RBI ने ब्याज दरें 0.25 परसेंट कम की l FY20 में GDP ग्रोथ 7.2-7.4 रहने का अनुमान l

अक्टूबर-दिसम्बर में जीडीपी ग्रोथ 7.5 रहने का अनुमान l

payment gatway के लिए अलग रेगुलेटर लागू होगा l 

रिवर्स रेपो रेट घटी, किसानो को एक और फायदा बिना गारंटी लोन सीमा बढ़ाई…. l

 अब घरों पर लोन लेना होगा सस्ता, RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की l 

बैंकों की मदद के लिए उठाया गया कदम l 6 सदस्यों में से 4 सदस्य कटौती के पक्ष में l

ओफसोर्स करेंसी के लिए टास्क फ़ोर्स का गठन होगा  l

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम मौद्रिक नीति समीक्षा में,

गुरुवार को रेपो रेट को घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया। 

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है।

आरबीआई ने कहा कि यह फैसला उभरती हुई व्यापक आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर किया गया है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button