breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights DCvSRH : पटेल-रबाडा ने किया हैदराबाद का कबाड़ा, 5 मैच में 4 जीतों के साथ दिल्ली टॉप पर

IPL 2020 19th Match : दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रनों के बड़े अंतर से हराया, मैन ऑफ़ द मैच - अक्षर पटेल

highlights delhi-capitals-beat-royal-challengers-bangalore-by-59-run man-of-the-match-axar-patel

दुबई, (समयधारा) : आईपीएल 2020(IPL 13)  के 19वें मुकाबले में हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली से हुआ l

इस मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को 59 रनों से हरा टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहला स्थान ग्रहण किया l

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 196 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कियाl

फिर 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान विराट की सेना 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 137 रन ही बना सकी l

इस तरह से दिल्ली ने यह मुकाबला 59 रनों के बड़े अंतराल से जीत लिया l दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल l

उन्होंने किफायती गेंदबाजी की 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके l वही रबाड़ा ने भी 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये l 

highlights delhi-capitals-beat-royal-challengers-bangalore-by-59-run man-of-the-match-axar-patel

मैच की शुरुआत में 

बैंगलोर की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी मजबूत रही l

दिल्ली को ओपनर पृथ्वी साव और शिखर धवन ने मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दी और पावरप्ले में ही 63 रन जोड़ दिए।

पेसर मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर (पारी के 7वें) में बैंगलोर को सफलता दिलाई और पृथ्वी साव (42) को विकेट के पीछे

एबी डि विलियर्स के हाथों कैच करा दिया। पृथ्वी ने 23 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।  68 रन पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा l

दिल्ली का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर (11) के तौर पर 90 के स्कोर पर गिरा, फिर पंत और स्टॉयनिस ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। 

highlights delhi-capitals-beat-royal-challengers-bangalore-by-59-run man-of-the-match-axar-patel

 दो विकेट जल्दी-जल्दी जाने के बाद दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत और स्टोनिस की शानदार साझेदारी  की l 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मार्कस स्टॉयनिस ने चौथे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। पंत ने 25 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए।

इस तरह से दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 196 रनों का मजबूत स्कोर खडा किया l 

बैंगलोर की और से सिराज को 2 विकेट मिले l वही उदाना और मोईन को 1 -1 विकेट हाथ लगा l 

197 रन का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही l 20 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा l

निरंतर अंतराल पर एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा l पर दुसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली संघर्ष करते नजर आयेl 

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली फिफ्टी से चूक गए और 43 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार बने।

उन्हें पंत ने लपका। विराट ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया और वह अपनी टीम के बेस्ट स्कोरर रहे। 

highlights delhi-capitals-beat-royal-challengers-bangalore-by-59-run man-of-the-match-axar-patel

दिल्ली की जीत में पेसर कागिसो रबाडा की अहम भूमिका रही। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके।

उनके अलावा एनरिक नोर्त्जे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button