Highlights SRHvsDD : हैदराबाद की दिल्ली पर शानदार जीत,MOM-राशिद खान

IPL 2020 के 11 वें मुकाबलें में आज SRH ने DD को 15 रनों से हरा दिया

Share

highlights hyderabad-beat-delhi-by-15-run man-of-the-match-rashid-khan srhvsdc

दुबई (समयधारा) : IPL13 के 11 वें मुकाबलें में आज SRH ने DC को 15 रनों से हरा दिया l  

इस जीत के हीरो रहे एक बार फिर राशिद खान जिन्होंने किफायती गेंदबाजी की उन्होंने  4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके l 

दिल्ली ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया l

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 162 रन बनायें l

जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी l इस तरह से दिल्ली यह मैच 15 रन से हार गयी l 

मैन ऑफ द मैच राशिद खान रहे l

बात करें दिल्ली की पारी की तो  दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन (34) ने बनाए।

इसके बाद ऋषभ पंत (28) और शिमरॉन हेटमायर (21) ही 20 का आंकड़ा पार कर पाए।

highlights hyderabad-beat-delhi-by-15-run man-of-the-match-rashid-khan srhvsdc

कप्तान श्रेयस अय्यर (17) और पृथ्वी साव (2) का फ्लॉप होना दिल्ली की हार का बड़ा कारण बना। 

इससे पहले, SRH ने पावरप्ले के खेल में भले कोई विकेट न निकाला हो। लेकिन दिल्ली ने इस दौरान सिर्फ 38 रन ही खर्च किए।

पावरप्ले में सनराइजर्स का स्कोर अधिक नहीं था। यह बात वॉर्नर बेयरस्टो बखूबी समझ रहे थे।

दोनों ने रनगति को बढ़ाने के लिए अभी अपने हाथ खोलने शुरू ही किए थे कि अमित मिश्रा ने डेविड वॉर्नर (45) को आउट कर दिया।

इसके बाद मनीष पांडे (3) तेजी से रन बनाने के प्रयास में मिश्रा का दूसरा शिकार बने। 92 के स्कोर पर सनराइजर्स को यह दूसरा झटका था।

मनीष पांडे के सस्ते में आउट होने के बाद इस सीजन अपना पहला मैच खेलने उतरे विलियमसन ने इस मुश्किल पिच पर तेजी से रन जुटाए।

highlights hyderabad-beat-delhi-by-15-run man-of-the-match-rashid-khan srhvsdc

उन्होंने 26 बॉल में उपयोगी 41 रन बनाए, जिसकी बदौलत सनराइजर्स ने यहां दिल्ली को 163 रन की चुनौती दी।

इसके बाद 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ख़राब रही l 

पहले ही ओवर में पृथ्वी साव (2) आउट हो गए। कैप्टन अय्यर (17) पारी को संभाल ही रहे थे कि,

बढ़ती रन गति का दबाव हटाने के लिए उन्होंने बड़े शॉट खेलने के प्रयास में राशिद खान की गेंद पर अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया।

दिल्ली की टीम 42 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।

राशिद खान ने अपना दूसरा विकेट शिखर धवन के लिए रूप में अपने नाम किया।

धवन (34)धीरे-धीरे मजबूत दिखने लगे थे कि राशिद ने उन्हें अपनी फिरकी पर चकमा देकर विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों में लपकवाकर आउट कर दिया।

राशिद ने इस मैच में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। ऋषभ के अलावा उन्होंने शिखर धवन और अय्यर को भी अपना शिकार बनाया।

highlights hyderabad-beat-delhi-by-15-run man-of-the-match-rashid-khan srhvsdc

उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ravi