Highlights INDvsWI : पहले मैच में भारत को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से हराया

Man Of The Match - शिमरोन हेटमेयर -139(106)

highlights-indvswi-1st-odi-westindies-beat-india-by-8-wickets-manofthematch-shimron-hetmyer

चेन्नई (समयधारा) : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आज से शुरू हुई,

एकदिवसीय श्रृंखला के  पहले ODI मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया l

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l  भारत ने निर्धारित 50 ओवर में  8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनायें l

भारत की और से श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) ने बेहतरीन पारी खेली l

वही केदार जाधव (40) और रोहित शर्मा (36) ने छोटी-छोटी पारी खेली l 

वही वेस्ट इंडीज की और से जोसेफ,  कीमो पॉल और शेल्डन ने 2-2 विकेट लियें l 

वेस्ट इंडीज ने 288 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुई अपना पहला विकेट जल्द ही खो दिया l

पर बाद में होप और शिमरोन हेटमेयर(139) ने शानदार बल्लेबाजी की l

खासकर हेटमेयर ने 7 छक्के और 11 चौके की मदद से सिर्फ 106 गेंदों में 139 रनों की शानदार बल्लेबाजी की l

टीम इंडिया अभी अपने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुकी है।

अभी तक दीपक चाहर और शमी को छोड़कर कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया है।

हेटमेयर अपनी फिफ्टी जड़ने के बाद अपनी स्पीड बढ़ा दी।

इससे पहले वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

टीम इंडिया ने इससे पहले आज टॉस हारने के बाद पहले निमंत्रण पाने वाली,

टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की शानदार फिफ्टी की बदौलत 287 रन का स्कोर खड़ा किया।

highlights-indvswi-1st-odi-westindies-beat-india-by-8-wickets-manofthematch-shimron-hetmyer

Ravi: