![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
highlights-indvswi-t20-india-beat-westindies-by-6-wicket-manofthematch-virat-kohli
हैदराबाद, (समयधारा) : T 20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने आज वेस्टइंडीज को यह जता दिया कि इस बार भारत को हल्के में लेने की गलती न करें l
आज वेस्ट इंडीज ने अपने भारत दौरे की शुरुआत हार के साथ की l
भारत के साथ तीन टी 20 और तीन एकदिवसीय श्रृंखला खेलने आई वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई l
आज भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त इस पीच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 207 रनों का मजबूत स्कोर बनाया l
भारत ने इसके जवाब में 18.4 ओवर में ही आसानी से इस लक्ष्य को पा लिया l
भारत की और से कप्तान विराट कोहली ने शानदार नाबाद 94* रन महज 50 गेंद में बनायें अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्कें लगायें l
उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला l
highlights-indvswi-t20-india-beat-westindies-by-6-wicket-manofthematch-virat-kohli
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने महज 13 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया l
पर इसके बाद वेस्ट इंडीज ने दूसरें, तीसरें और चौथे विकेट के बीच छोटी-छोटी और मजबूत साझेदारी की बदौलत टीम के स्कोर को 207 रन तक पहुंचाया l वेस्ट इंडीज की ओर से होल्डर, किंग, कप्तान पोलार्ड व हैटमेयर ने छोटी-छोटी धमाकेदार पारीयां खेली l
वही भारत की और से चहल को दो सफलता हाथ लगी वही दीपक चहर, वाशिंगटन सुंदर व रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता हाथ लगी l
फिर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई l
हिटमैन रोहित शर्मा महज 8 रन बनाकर चलते बने l पर इसके बाद लोकेश राहुल और विराट कोहली ने दुसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की l
130 रन पर लोकेश राहुल(62) के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा l
पर दूसरी छोर पर कप्तान विराट कोहली(94*) आज कुछ ओर मन बनाकर आये थे l
उन्होंने मैदान में आतिशी पारी खेल सबका दिल जीत लिया l
अब सीरीज के आगे के दो मैच मुंबई के वानखेड़े और त्रिवेन्द्रपुरम में खेला जाएगा l
highlights-indvswi-t20-india-beat-westindies-by-6-wicket-manofthematch-virat-kohli