breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights INDWvsNZW T20 : भारत ने सीरिज 3-0 से गवाई, अंतिम टी20 में 2 रन से हारा

LIVE SCORE : भारत को रोमांचक मैच में 2 रन से हरा न्यूजीलैंड ने सीरिज पर कब्जा जमाया

Highlights INDWvsNZW T20 : हेमिल्टन, 10 फरवरी : भारत ने सीरिज 3-0 से गवाई, अंतिम टी20 में 2 रन से हारा l 

भारत को रोमांचक मैच में 2 रन से हरा न्यूजीलैंड ने सीरिज पर कब्जा जमाया l स्मृति की मेहनत बेकार गयी l

आखरी ओवर में  15 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 13 रन ही बना सकी l 

गौरतलब है कि,

भारत ने आखरी टी20 में अच्छी शुरुआत की l

स्मृति मंधाना ने शुरुआत में अच्छे रन बनायें पर ओपनर प्रिया पूनिया जल्द आउट हो चलती बनी l पर दूसरी छोर पर स्मृति मंधाना ने अपने फॉर्म को बरकरार रखा है l

इससे पहले,

 न्यूजीलैंड ने टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया l ओपनर सोफी डेवाइन ने शानदार 72 रन बनाए l

वही पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 161 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए l

सोफी डेवाइन (72) के अलावा कप्तान एमी सैदरवेट (31) और सूजी बेट्स (24) ने टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया l

न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सैदरवेट ने रविवार को सेडन पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी

तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है। 

भारत ने इस मैच में एक बदलाव किया है। डायालन हेमलता चोटिल हैं। उनकी जगह मिताली राज ने ली है।

टीमें : 

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया और मिताली राज।

न्यूजीलैंड : सोफी डेवाइन, सूजी बेट्स, हाना रो, एमी सैदरवेट (कप्तान), केटी मार्टिन, एना पीटरसन, लेह कास्पेरेक, हाले जेनसन, अमेलिया केर, लिया ताहूहू और रोसमेरी मायेर।

–आईएएनएस

Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button