breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights INDWvsNZW T20 : भारत ने सीरिज 3-0 से गवाई, अंतिम टी20 में 2 रन से हारा

LIVE SCORE : भारत को रोमांचक मैच में 2 रन से हरा न्यूजीलैंड ने सीरिज पर कब्जा जमाया

Highlights INDWvsNZW T20 : हेमिल्टन, 10 फरवरी : भारत ने सीरिज 3-0 से गवाई, अंतिम टी20 में 2 रन से हारा l 

भारत को रोमांचक मैच में 2 रन से हरा न्यूजीलैंड ने सीरिज पर कब्जा जमाया l स्मृति की मेहनत बेकार गयी l

आखरी ओवर में  15 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 13 रन ही बना सकी l 

गौरतलब है कि,

भारत ने आखरी टी20 में अच्छी शुरुआत की l

स्मृति मंधाना ने शुरुआत में अच्छे रन बनायें पर ओपनर प्रिया पूनिया जल्द आउट हो चलती बनी l पर दूसरी छोर पर स्मृति मंधाना ने अपने फॉर्म को बरकरार रखा है l

इससे पहले,

 न्यूजीलैंड ने टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया l ओपनर सोफी डेवाइन ने शानदार 72 रन बनाए l

वही पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 161 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए l

सोफी डेवाइन (72) के अलावा कप्तान एमी सैदरवेट (31) और सूजी बेट्स (24) ने टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया l

न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सैदरवेट ने रविवार को सेडन पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी

तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है। 

भारत ने इस मैच में एक बदलाव किया है। डायालन हेमलता चोटिल हैं। उनकी जगह मिताली राज ने ली है।

टीमें : 

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया और मिताली राज।

न्यूजीलैंड : सोफी डेवाइन, सूजी बेट्स, हाना रो, एमी सैदरवेट (कप्तान), केटी मार्टिन, एना पीटरसन, लेह कास्पेरेक, हाले जेनसन, अमेलिया केर, लिया ताहूहू और रोसमेरी मायेर।

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button