highlights-kxip-beat-srh-by-6-wicket-man-of-the-match-lokesh-rahul
पंजाब, 8 अप्रैल(समयधारा) : पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से मात दे दी l
भारत की विश्व कप टीम में चयन की दावेदारी पेश कर रहे व मैन ऑफ द मैच लोकेश राहुल व पंजाब के भरोसेमंद बल्लेबाज
मयंक अग्रवाल के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब(KXIP) ने इंडियन प्रीमियर लीग में
सोमवार को यहां रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को छह विकेट से हरा दिया।
राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेलने के अलावा
अग्रवाल (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की जिससे 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए
किंग्स इलेवन पंजाब ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की।
वार्नर ने फिर एक बार हैदराबाद के लिए महत्वपूर्ण 70 रनों की पारी खेली l
गेंदबाजों की मददगार पीच पर हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनायें l
अब हैदराबाद की जीत का सारा दामोदार उसके गेंदबाजों पर है l
इससे पहले, पंजाब ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
अपने होम ग्राउंड पर खेल रही पंजाब के लिए टॉस जीतना महत्वपूर्ण साबित हुआ l
उसने हैदराबाद के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने नहीं दिया l
इस तरह वार्नर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज ने भी अपनी पूरी पारी में सिर्फ एक छक्का मारा l
highlights-kxip-beat-srh-by-6-wicket-man-of-the-match-lokesh-rahul
इससे पहले,
अश्विन बनाम वार्नर, गेल बनाम नबी किसकी चलेगी आंधी l
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 12 का 22वां मैच खेला जाएगा l
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है l जहां एक और हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को छोड़
हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है वही पंजाब के लिए गेल का चलना जरुरी हो गया है l
इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के खिलाडियों ने एक तरह से अपना कब्जा जमा लिया है l
आज भी क्रिश गेल पर सबकी नजर टिकी रहेगी l वही हैदराबाद की और से वार्नर का बल्ला चलने की देर है
वह सभी खिलाडियों पर भारी पड़ेंगे l वेस्ट इंडीज के धुरंधर क्रिस गेल जब अपने ही अंदाज में खेलते हैं
तो किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन के 4 मैचों में केवल
1 अर्धशतक लगाने वाले गेल के नाम कुल 144 रन हैं और उनका बल्ला शांत नजर आ रहा है।
पंजाब टीम के इस ओपनर से उनके क्रिकेट प्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं।पंजाब टीम के लिए इस सीजन में खेल रहे
इंग्लैंड के युवा सैम करन ने आईपीएल-12 की पहली हैटट्रिक ली है और वह गेंदबाजी में अच्छा कर रहे हैं।
करन के नाम अभी तक 3 मैचों में 6 विकेट हैं। हालांकि वह थोड़े महंगे भी साबित हुए हैं
और उन्होंने 3 मैचों में 10.2 ओवर में 98 रन लुटाए हैं। वही हैदराबाद की और से सनराइजर्स हैदराबाद के
ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 3 मैच अभी तक खेले हैं और कुल 7 विकेट लिए हैं। वह टीम के लिए योगदान दे रहे हैं
और इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद पंजाब के खिलाफ मैच में भी उनसे रहेगी।
अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने अभी तक 3 मैचों के 12 ओवरों में केवल 45 रन दिए हैं।
डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 5 मैचों में कुल 279 रन बनाए हैं।
इसके अलावा 1 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। हालांकि पिछले मैच में वह पिछले मैच में
मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 15 रन बना पाए थे लेकिन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी।
तो कुल मिलाकार आईपीएल का यह मुकाबला भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है l
highlights-kxip-beat-srh-by-6-wicket-man-of-the-match-lokesh-rahul