breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights MIvsRCB : रोमांचक टाई मैच में RCB ने सुपर ओवर में मारी बाजी

IPL 2020 10th Match : पोलार्ड, ईशान किशन के तूफ़ान के बावजूद बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हराया

highlights mivsrcb-match tie-bangalore-won-the-super-over mom-devilliers

दुबई (समयधारा ) : आज आईपीएल 2020 (IPL-13) के 10वें मुकाबले में  RCB ने MI को रोमांचक मुकाबलें में 

सुपर ओवर में हरा दिया l 201 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 201 रन बना लिए l 

पर सुपर ओवर में RCB ने सुपर प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को हरा दिया l मैन ऑफ़ द मैच – ए बी डिविलियर्स रहे l 

मुंबई ने ईशान किशन के शानदार 99 रन व पोलार्ड के बेतरीन 60 रन की बदौलत अंतिम 10 ओवर में मैच का रुख मुंबई की तरफ मोड़ दिया l

और लगभग मैच से बाहर हो चुकी अपनी मुंबई की टीम को सुपर ओवर तक ले गए l 

पर सुपर ओवर में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 रन बनायें l जिसे बैंगलोर ने आसानी से बना लिया l

कप्तान कोहली ने अंत में छक्का जड़ मैच का रुख बैंगलोर की तरफ मोड़ दिया l 

आज आईपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला पिछली विजेता मुंबई इंडियंस से हो रहा है l 

highlights mivsrcb-match tie-bangalore-won-the-super-over mom-devilliers

देवदत्त (54) फिंच (52) डिविलियर्स (55)  के अर्धशतकिय पारी  की बदौलत  बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में  201 रन का मजबूत स्कोर बनाया l 

अब मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाने होंगे l 

इससे पहले,

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आपस में टकरा रही हैं

तो यह जंग केवल दो टीमों के बीच की नहीं बल्कि दो कप्तानों के बीच है।

एक टीम इंडिया का कप्तान यानी विराट कोहली (Virat Kohli) और दूसरा टीम इंडिया का ही उपकप्तान यानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)।

आईपीएल के आंकड़ों में तो रोहित का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन यह जंग का नया अध्याय होगा

और यहां पुराने आंकड़ों का कोई मोल नहीं। मैच में मुंबई ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस कर पहले बोलिंग का फैसला किया है।

highlights mivsrcb-match tie-bangalore-won-the-super-over mom-devilliers

प्लेइंग इलेवन

बैंगलोर: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा

मुंबई: क्विंटन डि कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button