Highlights MIvSRH : लगातार दूसरी जीत से मुंबई पॉइंट्स टेबल में फिर टॉप पर

IPL 2020 17th Match : MOM ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया,

Highlights MIvSRH : लगातार दूसरी जीत से मुंबई पॉइंट्स टेबल में फिर टॉप पर

highlights mumbai-indians-beat-sunrisers-hyderabad-by-34-run man-of-the-match trent-boult

दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 (IPL 13) के 17वें मुकाबले में आज मुकाबला मुंबई इंडियंस व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच था l 

आज खेले गए इस मुकाबले में MI ने SRH को 34 रनों से हरा सीजन की तीसरी जीत दर्ज की l

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस एक बार फिर अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गयी l 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया l

जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 174 रन ही बना सकी l इस तरह से मुंबई ने यह मैच 34 रन से अपने नाम किया l 

highlights mumbai-indians-beat-sunrisers-hyderabad-by-34-run man-of-the-match trent-boult

हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 44 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए।

उनके अलावा मनीष पांडे ने 30 और जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाए। मुंबई की ओर से ट्रेंट बाउल्ट,

जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया। 

मैच की शुरुआत में मुंबई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l मुंबई के फार्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही चलते बने l

इसके बाद 48 के स्कोर पर मुंबई का दुसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा l

इसके बाद डी कोक और ईशान  किशन ने अर्धशतकिय पार्टनरशिप की l जिससे मुंबई का स्कोर मजबूत हुआ l

डी कोक 67 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने l

पोलार्ड और पांड्या ब्रदर्स की अंत में छोटी और शानदार पारी से मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 208 का मजबूत स्कोर खड़ा किया l

highlights mumbai-indians-beat-sunrisers-hyderabad-by-34-run man-of-the-match trent-boult 

इसके बाद, 209 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की पर इस शुरुआत को वह बरकरार नहीं रख पायी l 

जल्द ही 34 रन पर हैदराबाद का पहला विकेट गिर गया l 

कप्तान डेविड वार्नर और मनीष पांडे दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया पर 94 के स्कोर पर मनीष पांडे चलते बने l

निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने के बीच  बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए 209 रन का स्कोर का पीछा करना मुश्किल हो गया l

अंत में SRH की पूरी टीम 174 रन ही बना सकी l highlights mumbai-indians-beat-sunrisers-hyderabad-by-34-run man-of-the-match trent-boult

मुंबई इंडियंस
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पेटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन

 

Ravi: