Highlights RRvRCB : चहल की पहल, कोहली-देवदत्त का कहर, बैंगलोर की शानदार जीत

IPL 2020 15th Match : मैन ऑफ़ द मैच युजवेंद्र चहल, राजस्थान 154/6, बैंगलोर 158/2, RCB ने 8 विकेट से राजस्थान को हराया

highlights royal-challengers-bangalore-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-chahal

दुबई (समयधारा)  : कल आईपीएल 2020(IPL 13) में दो मुकाबले खेलें गए पहला मुकाबला RRvRCB  के बीच हुआ l

वही दुसरा मुकाबला DCvKKR के बीच हुआ l बात करें पहले मुकाबले की तो बैंगलोर ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया l 

इस जीत के हीरो रहे  युजवेंद्र चहल l राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में  6 विकेट के नुक्सान पर 154 रन बनायें l

तो  बैंगलोर  ने  19.1 ओवर में  2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना  8 विकेट से राजस्थान को हरा दिया l 

मैच की शुरुआत में राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l

राजस्थान के 4 बल्लेबाज सिर्फ 70 रन के अंतराल में आउट हो गए l उस समय राजस्थान की इनिंग का 10.1 ओवर चल रहा था l 

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने महिपाल लमलोर (47) और राहुल तेवतिया (24*) की छोटी मगर उपयोगी पारी की बदौलत 154 रन बनाए।

रॉयल्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने तीन, इसरु उडाना ने दो और नवदीप सैनी ने 1 विकेट अपने नाम किया।

highlights royal-challengers-bangalore-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-chahal

IPL 2020 15th Match : मैन ऑफ़ द मैच युजवेंद्र चहल, राजस्थान 154/6, बैंगलोर 158/2, RCB ने 8 विकेट से राजस्थान को हराया
IPL 2020 15th Match : मैन ऑफ़ द मैच युजवेंद्र चहल, राजस्थान 154/6, बैंगलोर 158/2, RCB ने 8 विकेट से राजस्थान को हराया

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज संजू सैमसन (4) से रॉयल्स के खेमे को काफी उम्मीद थी लेकिन बेंगलुरु के सबसे चतुर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने उन्हें अपनी ही फिरकी पर कैच कर लिया।

हालांकि संजू का यह कैच कुछ विवादित रहा क्योंकि फील्ड अंपायर ने इसे सॉफ्ट सिग्नल आउट देते हुए तीसरे अंपायर के पास रिव्यू के लिए भेजा था।

लेकिन टीवी अंपायर के पास इस डिसीजन को बदलने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला।

highlights royal-challengers-bangalore-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-chahal

हालांकि ऐसा लग रहा था कि चहल ने जब इस गेंद को पकड़ा था, तो वह जमीन छू चुकी थी। लेकिन संजू को निराश होकर पविलियन लौटना पड़ा।

रॉयल्स की बैटिंग में एकमात्र बल्लेबाज महिपाल लमलोर ही शानदार लय में दिख रहे थे। उन्होंने स्कोरबोर्ड को चलाए रखा और 39 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने 47 रन बनाए।

रॉयल्स की पारी अगर 150 का स्कोर पार कर पाई तो इसमें लमलोर का योगदान महत्वपूर्ण था।

हालांकि पारी के 17वें ओवर में चहल ने उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया। यह रॉयल्स की टीम को छठा झटका था।

114 के स्कोर पर लमलोर आउट होकर लौटे तो यहां से राहुल तेवतिया ने जोफ्रा आर्चर के साथ पारी की अंतिम गेंद तक पारी को संभाले रखा और रॉयल्स का स्कोर 154 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

तेवतिया ने 12 बॉल की अपनी पारी में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए।

दूसरी ओर आर्चर ने भी 10 बॉल में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाए।

फिर 155 रन का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को 25 रन पर पहला झटका लगा l 

highlights royal-challengers-bangalore-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-chahal

देवदत्त पडीक्कल ने एक बार फिर यह बता दिया कि आखिरकार उन्हें इस पार्थिव पटेल की जगह क्यों टीम में जगह दी जा रही है।

अपना चौथा आईपीएल मैच खेल रहे पडीक्कल ने यहां तीसरी फिफ्टी जड़ी।

36 बॉल में पचासा जड़ने के लिए उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। कप्तान विराट कोहली भी आज रंग में नजर आए।

पिछले 3 मैचों से विराट लय से भटके हुए ही नजर आए थे। इस टूर्नमेंट में उनके नाम इस पारी से पहले सिर्फ 18 रन ही थे।

लेकिन आज उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग की झलक दिखाकर टीम मैनेजमेंट को राहत दी।

विराट ने 53 गेंदों की इस पारी में नाबाद 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 अपने नाम किए।

इस तरह से बैंगलोर ने 8 विकेट से रॉयल्स को हरा इस सीजन की तीसरी जीत अपने नाम दर्ज की l 

(इनपुट एजेंसी से भी)

highlights royal-challengers-bangalore-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-chahal

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button