breaking_newsHome sliderएप्सटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया

Whatsapp पर न खोलें ये मैसेज, हो सकता है आपका स्मार्टफोन क्रैश

Whatsapp पर न खोलें ये मैसेज, हो सकता है आपका स्मार्टफोन क्रैश

सैन फ्रांसिस्को, 9 मई : व्हाट्सएप एक लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप है और रोजाना इस पर बिलियन्स मैसेज फॉरवर्ड किए जाते है,लेकिन अगर आप किसी भी व्हाट्सएप मैसेज को बिना-सोचे समझे खोल देते है या क्लिक कर देते है तो संभल जाएं क्योंकि इससे न केवल आपका व्हाट्सएप क्रैश हो सकता है बल्कि आपका पूरा का पूरा स्मार्टफोन भी क्रैश हो सकता है।

दरअसल, एंड्रायड डिवाइसों पर फॉरवर्ड किए जा रहे एक ऐसे बग का पता चला है, जो खोलने पर न सिर्फ व्हाट्सएप को क्रैश कर सकता है, बल्कि स्मार्टफोन के समूचे ऑपरेटिंग सिस्टम को क्रैश करने में सक्षम है। स्लैशगीयर की रपट में गया है, “यह किसी बग वाले मैसेज की तरह ही है, जिसमें स्पेस के बीच में छुपे हुए सिंबल्स होते हैं, जिससे एप ओवरलोड होने लगता है और सिस्टम क्रैश कर जाता है।”

इस तरह के संदेशों को ‘मैसेज बांब्स’ कहते हैं और यह केवल एंड्रायड डिवाइसों तक सीमित नहीं है। यहां तक कि आईमैसेज से भी इस तरह के बग भेजे जाते हैं, जिससे एप क्रैश कर जाता है।

रपट में कहा गया है, “ऐसा प्रतीत होता है कि  व्हाट्सएप मैसेज को दो संस्करण साझा किए जा रहे हैं। पहले के साथ चेतावनी भी जुड़ी है कि इस पर टैप करने से सिस्मट क्रैश हो सकता है, जबकि दूसरे के साथ चेतावनी नहीं है।”

फेसबुक के स्वामित्व वाली  व्हाट्सएप ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

 

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button