Holi Breaking PNB घोटाला : नीरव मोदी,मेहुल चोकसी-अमेरिका में नकली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार, कल लाया जाएगा भारत

Share

अमेरिका, 2 मार्च : देश के सबसे बड़े महा बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को कल अमेरिका में नकली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया l यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है l सूत्रों की माने तो  सीबीआई कल ही उन्हें भारत लेकर आएँगी l  असल में मोदी और चोकसी पिछले काफी दिनों से भारत से फरार हो जगह बदल-बदल कर रह रहे थे l वह भारत की सीबीआई से अपनी जान छुपाते फिर रहे थे l पर एक मेल ने उन्हें घर दबोचा l मोदी ने पिछले दिनों सीबीआई को एक ईमेल का जवाब दिया था l असल में सीबीआई ने ईमेल कर एक जाल बिछाया था l जिसमें नीरव मोदी फंस गया l जैसे ही उसने ईमेल का जवाब दिया l सीबीआई ने ईमेल के आईपी एड्रेस से उन्हें ट्रैक कर आसानी से पकड़ लिया l 

एक छोटी सी गलती ने 12000 करोड़ से भी ज्यादा की ठगी करने वाले शातिर, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी (मामा-भांजा) दोनों को घर दबोचा l भारत में अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला करने वाले इन शातिर सफेदपोश गुनहगारों को पकड़ने के लिए सीबीआई को काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा था l पर साइबर पुलिस के मदद से उन्हें अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है l 

होली में इसी मस्ती भरी खबरों के साथ हम आपका मनोरंजन करते रहेंगे l यह खबर सिर्फ और सिर्फ पाठकों के मनोरंजन के लिए लिखी गयी है l इस खबर का किसी भी सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है l समयधारा के पाठकों को होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं l 

बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l  

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।