breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

बड़ी खबर : UP में नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान 6 की मौत

big-news-6-killed-during-protest-against-citizenship-law-in-uttarpradesh

नई दिल्ली/उत्तर प्रदेश (समयधारा) : अभी-अभी खबर आई है की उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में

6 लोगों की मौत हो गयी l बिजनौर में 2 लोगों की मौत हुए है l वही कानपूर, संभल, फिरोजाबाद व मेरठ में एक -एक की मौत हुए है l 

राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है l 

इस दौरान दिल्ली सहीत कई जगहों पर हिंसा की खबरें  भी आई है l दिल्ली गेट में प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवीयों ने एक कार में आग लगा दी l 

पुलिस को वहां शांति बनायें रखने के लिए पानी की बौछार करनी पड़ी l 

दिल्ली के जामा मस्जिद में आज जुम्मे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन काफी जोरों शोरों से पर शांति पूर्ण हुआ l 

जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस पहले से ही सतर्क थी, इसलिए इलाके के लोगों से संपर्क कर शांति सुनिश्चित करने की कोशिश में थी।

वही नमाजियों-लोगों ने पुलिस को गुलाब देकर भरोसा दिलाया था।

big-news-6-killed-during-protest-against-citizenship-law-in-uttarpradesh

जुमे की नमाज खत्म होने के बाद भारी संख्या में लोगों ने हाथोंं में पोस्टर लिए नारेबाजी की और फिर आगे बढ़ गए।

भीड़ में शामिल लोगों ने महात्मा गांधी और बाबा साहेबा आंबेडकर की तस्वीरें भी थाम रखी हैं।

जामा मस्जिद के बार शुरुआती नारेबाजी के दौरान भीम आर्मी के चंद्रशेखर को भी मौके पर मौजूद देखा गया।

जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस पहले से ही सतर्क थी, इसलिए मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे लोगों की आईडी भी चेक की गई थी।

बावजूद इसके चंद्रशेखर वहां कैसे पहुंच गए, यह एक बड़ा सवाल है।

पुलिस ने चंद्रशेखर और उनकी भीम आर्मी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी।

जामा मस्जिद से आगे बढ़ रहे प्रदर्शनाकारियों के हुजूम में कुछ लोगों ने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा कि

वो नागरिकता संशोधन विधेयक में मुस्लिमों को शामिल नहीं किए जाने का विरोध कर रहे हैं।

उनका यह भी कहना है कि एनआरसी पर भी काफी उलझन की स्थिति है, सरकार को चाहिए कि वह इस पर पूरी तस्वीर साफ करे।

पर इस दौरान हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन से देश भर में तनाव पूर्ण माहौल है l जगह-जगह विरोध प्रदर्शन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है l 

big-news-6-killed-during-protest-against-citizenship-law-in-uttarpradesh

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button