breaking_newsHome sliderफैशनराशिफललाइफस्टाइल

4 मार्च राशिफल : लालच से बचे, गणपति बप्पा सब अच्छा करेंगे, ऐसा होगा आज आपका दिन

रविवार, 4 मार्च 2018 राशिफल : 

मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज सब कुछ आपके मनमुताबिक होगा l जो लोग आपसे अलग होने की सोचेगे वो आपसे फिर जुड़ने की कोशिश करेंगे l व्यापार में मुनाफ़ा होगा l आपके जीवन में बदलाव आयेगा l पारिवारिक सुख शांति का साथ होगा l पत्नी से सहयोग मिलेगा l दो और दो चार की जुगाड़ में न रहे l लालच से बचे l गणेशजी सब अच्छा करेंगे l

वृष- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

आज आपके दिन की शुरुआत कुछ तनाव भरी होगी l कही जाने के नाम पर आप आलस करेंगे l घर परिवार से दूर रहने का मन करेगा l दोस्तों के साथ मटर गस्ती करने का मन करेगा l अपने रविवार को आज आप एन्जॉय करेंगे l

मिथुन- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

आज के दिन आपके मन में किसी धार्मिक जगहों पर जाने का मन करेगा l दोपहर के बाद समय अच्छा है l जिंदगी में आप अपने साथ कुछ पीछे छोड़ रहे हो उन्ही पलों को आज आप याद करोंगे l दोस्तों के साथ समय बीतेगा l आपके लिए आप ही आपकी पूरी दुनिया हो l

कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज आप से गलती होगी l इन गलती से आप को आज शर्म से झुकना होगा l जाने-अनजाने आज आपका दिल दुखेगा l आपकी लाइफ आपके व्यवहार के वजह से आज आपके पारिवारिक संबंध ख़राब होंगे l चिडचिडापन बना रहेगा l

सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

घुमने-फिरने का मन बनेगा l दोस्त-यार घर पर आयेंगे l अच्छा खाने-पीने का मन करेगा l लोग आपके साथ को पसंद करेंगे l बच्चों का प्यार मिलेगा l छुट्टी को एन्जॉय करेगे l व्यापारि वर्ग के लिए भी दिन अच्छा है l व्यापार में बढ़ोतरी होगी l 

कन्या- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

कुछ कहने से पहले थोड़ा सोच लीजिये l थोड़ी सी सोच या सोचकर बोलने से बात का महत्व बढ़ जाता है l आपकी इसी आदत का फायदा पूरी कायानात उठाती है l जिंदगी के हसींन लम्हों का लुफ्त उठाइये l दिन अच्छा होगा बस अपनी आदतों को बदलें l

तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज आपके साथ दुर्घटना हो सकती है l संभल कर चले l यह दिन आपके लिए अशुभ भरा दिन लेकर आया है l सुबह-सुबह नहा-धोकर सूर्यदेवता को जल चढ़ाएं l  आपका बिता हुआ कल अचानक आज सामने होगा l घबराएं नहीं बस सयंम से काम ले l

वृश्चिक- तो, ना,नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

आज कुछ भी करें, कैसे भी करें, क्या भी करें सब आपके पक्ष में होगा l आपके मान सम्मान में दिन दुनि रात चौगुनी बढ़ोतरी होगी l सुबह सभी कार्यो से निपट कर पीपल के पेड़ पर जाकर कव्वों को रोटी  डाले सब मंगल होगा l  

धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

इन जातको को आज अपना ध्यान रखना होगा l जिंदगी हसीं होती है, बस थोड़ा सा क्या होता है की नजर हटी और दुर्घटना घटी l आपके परिवार का साथ उनके अच्छे कर्म आज आपके आड़े आयेंगे l पत्नी को खुश रखें सब मंगल होगा l 

मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

दुनिया में आज तक अपने कर्मों से कोई बच नहीं पाया l कभी-कभी आखों देखा भी झूठ होता है l अपनी लाइफ का ध्यान रखें सब मंगल होगा l कोई भी काम करने से पहले बड़ो का परमिशन ले या फिर उस काम को टाल दे l जो भी काम हो बिना सोचे समझे न करें l 

कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

शनि की कृपा आप पर बनी हुई है l कभी-कभी तुम और मैं अहम् का टकराव होता है और अक्सर मैं हार जाता है l आपके साथ इसका उलटा होगा और इस लड़ाई में आपकी जीत होगी l भूसे में से किल निकाल लायेंगे आप l आज आपका बहुत ही अच्छा दिन है l आज के दिन कोई भी काम करने से पहले गणेश को याद करना न भूलियेगा l गणेशजी की विशेष कृपा रहेगी l

मीन- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

जिदंगी रोज नए-नए रंग दिखाती है l और आपके लिए यह दौर भी नया है, आपको यकीन नहीं होगा वह सारी वस्तुएं वह सारी चींजे आपके लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी l आप थोड़ा सा संभल कर खुद पर भरोसा रखकर हर परेशानी से दूर हो सकते है l लोग कल से अपनी नए दिन की शुरुआत करते है और आप आज से ही अपने नए दिन की शुरुआत करेंगे 

समयधारा……..

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button