सोमवार, 5 मार्च 2018 राशिफल :
मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज समाज में आपका मान-सम्मान बढेगा l लोग आपकी प्रशंसा करेंगे l किसी प्रेम प्रसंग में या अपने जीवन साथी से आज नजदीकियां बढ़ाने का दिन है l कुछ उपहार ले आज आप उन्हें खुश कर सकते है l
वृष- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
जो कोई भी विद्यार्थी हो या नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जा रहे हो तो आज का दिन उनकी सफलता के लियें उत्तम है l आज किसी नए कार्य का शुभारंभ कर सकते है l सफलता आपके कदम चूमेगी l
मिथुन- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
व्यापार में लाभ होने के साथ-साथ आज लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेंगी l कोई अचानक धन मिलने की सम्भावना है l माँ लक्ष्मी की पूजा से विशेष लाभ होगा l
कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज मौज-मस्ती का दिन है l आज दोस्तों या परिवारों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना ले l आज का दिन आपकी यात्रा के लिए शुभ है l जो जातक विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे है आज उन्हें सफलता मिलेंगी l
सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा।
कन्या- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है
तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
वो कहते है न सबका साथ सबका विकास ठीक यही नियम आज आपको अपनाना है l सभी को साथ लेकर चलने में ही भलाई है l दिन मंगलमय हो l गणेश जी का ध्यान करे l घर से निकलने में खतरा है l घर के द्वार जो आये उन्हें दान करें l खली हाथ न भेजें l
वृश्चिक- तो, ना,नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।
धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे। दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा।
मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। रोमांस का मौसम है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।
कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आपके वरिष्ठ और सहकर्मी आपको कितना भी क्यों न उकसाएँ, योगियों की तरह शान्त-चित्त बनाए रखें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी।
मीन- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची