18 मार्च से 24 मार्च 2018 तक – साप्ताहिक राशिफल :
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
ऐसे कामों की योजना बनाना और काम निपटाने का भी समय है जिससे धन लाभ हो सकता है । किसी तरह के निवेश की योजना भी बन सकती है।यह सप्ताह वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l कुछ दूर सगे संबधियों के यहाँ आना जाना भी हो सकता है l अपनी सेहत का ध्यान रखें l अनावश्यक खर्चों से बचें l
यह सप्ताह आपके लिए 52% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 18,19
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आपके लिए बुधवार का दिन खास रहेगा। कुछ ऐसी बातें या ऐसी चीजें सामने आ सकती हैं जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा भी देंगी।यह सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l इस सप्ताह स्पोर्ट्स मेन के लिए अच्छा है नौकरी या परीक्षा में सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे सप्ताह के अंत में खुशियां आप पर मेहरबान होंगी।
यह सप्ताह आपके लिए 72 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 21,22
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
इस सप्ताह आपके लिए सब कुछ अलग होगा l कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l अगर कोई कोर्ट कचहरी का केस है तो बिना बड़े या जानकारी के आगे न बड़े l इससे मामला उलझ सकता है l आपके लिए यह सप्ताह मिला-जुला हैl अगर आप नौकरी के क्षेत्र में है तो व्यर्थ ही किसी से पंगा न ले l सयंम ही आपके जीवन का मूल मंत्र है l
यह सप्ताह आपके लिए 61 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 23,24
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
यह सप्ताह कर्क राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक है l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी lथोड़ी सी तकलीफों पर अगर ध्यान न दे तो यह सप्ताह आपके लिए शुभ होगाl
यह सप्ताह आपके लिए 46% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 19
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
इस सप्ताह आपका ध्यान धर्म-ज्ञान में ज्यादा रहेगा l इस सप्ताह आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे l अपने काम मई ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l पर सप्ताह के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सेहत भी खिली-खिली सी रहेगी। आपके शत्रु की आप पर टेडी निगाह रहगी इस वजह से आप को कोर्ट कचहरी आदि के चक्कर भी लगाने पड़ सकते है l अनावश्यक कलह से बचें l हनुमान जी को मंगलवार के दिन प्रसाद चढ़ाये l वो सारे संकट हर लेंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 75% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 19,21
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
यह सप्ताह आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l चाहे व जीविका चलाने के लिए जो आप काम कर रहे हो,या फिर घर-परिवार l सब तरफ आपके नाम का डंका बजेगा l सब तरफ आपकी ही तारीफ़ होगी l पर घमंड न करें l यही घमंड आपके सारे किये कराये पर पाने फेर सकता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा l इस सप्ताह आप उन्नति करेंगे l आपका रुतबा और शोहरत दोनों बढेगी l आपके पास धन की भी कमी नहीं रहेगीl
यह सप्ताह आपके लिए 50% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 21,22
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
यह सप्ताह आपके परिवार खासकर आपकी पत्नी से मनमुटाव वाला होगा l पारिवारिक कलह को मिटाने का सबसे अच्छा उपाय है l संतोषी माता की शुक्रवार को पूजा करें l आपके घर के कलह मिट जायेंगे l इसके विपरीत आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l जिन जातकों का व्यवसाय है उनमे बढ़ोतरी होगी और जिन जातको की नौकरी है उनकी पदोन्नति होगी l मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला होंगा l
यह सप्ताह आपके लिए 75% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 24
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l श्राद्ध खत्म होते ही नवरात्रि में माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l तुला जातको के लिए यह सप्ताह उत्तम है l
यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 22,23
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
यह सप्ताह आपके विरोधियों का सप्ताह है l वह आप पर हावी होंगे l आप कही न कही आपने आप को कमजोर महसूस करेंगे l मकर जातको के लिए संभल कर चलना जरुरी है l अपनी दिनचर्या में रोज संकटमोचक हनुमान जी का पाठ करें l सारे कष्टों से छुटकारा मिल जायेंगा l हो सके तो रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें विशेषकर मंगलवार और शनिवार को l आपके घर परिवार में आपका मान-सम्मान बना रहेगा l कहते है अंत भला तो सब भला l उसी तरह आपके लिए भी सप्ताह का आखरी वक्त काफी अच्छा समय लेकर आयेंगा l जो संकट आप पर हावी हो रहे थे वो खत्म हो जायेंगे या बहुत कम हो जायेंगे l आपके परिवार का साथ आपके साथ हमेशा से रहेगा l इस संकट की घडी में आपके जीवन साथी की भूमिका महत्वपूर्ण होंगी l पत्नी, घर-परिवार व बच्चों के सहयोग से आप सभी संकटों से पार हो जाओंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 72% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 22, 23
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल है कहते है न की दुःख के बाद सुख आता है l शायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है lआपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l धनु राशि वाले जातक का यह सप्ताह कुल मिलाकार अच्छा ही होंगा l अपनी एनर्जी को बरकरार रखें l आपका मंगल होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 48% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 21,22
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l घर-परिवार आपके लियें खर्चों का कारण बनेगा l कुल मिला के यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 50% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 23,24
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत कुम्भ राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l आपकी जिंदगी के लिए एक नई सौगात लेकर आयेंगा यह सप्ताह l पत्नी व बच्चो से संबंध सामान्य रहेंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 18,19
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)