breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Ankita Bhandari Murder-चिला नहर से शव बरामद, BJP ने आरोपी के पिता-चाचा को पार्टी से निकाला

अंकिता भंडारी मर्डर केस में नए-नए खुलासे, ड़की का मौत से पहले का एक आखिरी ऑडियो सामने आया

uttarakhand staff murder case ankita bhandari murder case dead body found bjp leaders sons resort in s rishikesh set on fire

ऋषिकेश/उत्तराखंड (समयधारा): उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड में नए नए खुलासे हो रहे है l 

  • एक तरफ जहाँ चिला नहर से अंकिता के शव को बरामद कर लिया गया है। 
  • वही दूसरी तरफ अंकिता की ह्त्या मामले में रिसॉर्ट मालिक समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है।   
  • उत्तराखंड युवती मर्डर केस में पीड़िता लड़की का मौत से पहले का एक आखिरी ऑडियो सामने आया हैl

उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर से अंकिता भंडारी गायब थी।

मामला बढ़ने और पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद अंकिता की गुमशुदगी मामले में गिरफ्तारियां हुईं।

Alert..! अगले हफ्ते बाजार में आ सकता है भूचाल, जाने क्या करें

Alert..! अगले हफ्ते बाजार में आ सकता है भूचाल, जाने क्या करें

गिरफ्तार आरोपी पुलकित हरिद्वार से भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है l विनोद आर्य उत्तराखंड माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैंl

भाजपा नेता के बेटे ने गैरकानूनी तरीके से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में इस रिसॉर्ट का निर्माण कराया था जिसे शुक्रवार रात ध्वस्त कर दिया गयाl

सीएम धामी ने शनिवार को कहा, ‘आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है l

हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा l

दशहरा रैली पर उद्धव ठाकरे की बड़ी जीत,हाईकोर्ट ने शिवाजी पार्क रैली की दी इजाजत,शिंदे गुट को झटका

पुलकित आर्य, रिसॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को लड़की की हत्या करने

और शव चीला नहर में फेंकने का अपराध स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.

आरोपियों से पूछताछ में उसको चिल्ला नहर में धक्का देने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद अंकिता के शव की खोज शुरू हुई।

चिला नहर में शव को बरामद किए जाने की पुष्टि हो गई है। पिता ने भी शव की पहचान कर ली है।

uttarakhand staff murder case ankita bhandari murder case dead body found bjp leaders sons resort in s rishikesh set on fire

वहीं, पूरी घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी गठन की घोषणा की है।

उन्होंने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।

पौड़ी के एएसपी शेखर चंद्र सुयाल ने शुक्रवार को बताया था कि शुरुआत में आरोपियों ने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की,

लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया l

लूट लो..! iPhone 14 लांच के बाद Apple के यह फाडू स्मार्ट फ़ोन सिर्फ 20-30 हजार में..!

जाने क्या है पूरा मामला :  

यमकेश्वर स्थित पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी रिसेप्शनिष्ट का कार्य करती थी।

17 सितंबर को उसका झगड़ा पुलकित से हो गया था। इसके बाद दो अन्य साथियों के साथ वह चिला नहर की तरफ गई थी।

उसके बाद उसके वापस नहीं लौटने का मामला सामने आया। पूरे मामले को पहले गुमशुदगी साबित करने की कोशिश की गई।

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव – गहलोत ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर कही यह बड़ी बात

पुलिस में मामला जाने के बाद जैसे ही पूरे मामले की जांच शुरू हुई, चीजें सामने आने लगी।

रिसॉर्ट मालिक की इस पूरे मामले में संलिप्तता सामने आई। दो अन्य साथियों के साथ अंकिता के रिसॉर्ट से निकलने का मामला सामने आया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button